तहलका आ रही हैं KIA की नई 7 Seater MPV, आकर्षक लुक और दमदार इंजन से करेगी मार्केट पर राज

KIA Carens एक 7 सीटर एमपीवी है और इसकी बिक्री की जाती है। इस कार को साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने बनाया है। अब जानकारी आ रही है कि कंपनी KIA Carens Facelift को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे कई फीचर्स के बारे में पता चला। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

कैसा होगा KIA Carens Facelift का इंजन

इंजन की बात करें तो KIA Carens Facelift मॉडल के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले वाले मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर का नेचुुरल एस्पिरेटिड इंजन, टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इंजन के साथ 6 स्‍पीड मैनुअल और आईएमटी, 7 स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को जोड़ा जा सकता है।

क्या होंगी खासियतें

Kia Carens Facelift 2024
Kia Carens Facelift 2024 । Image Source: Google

KIA Carens 7 Seater MPV को अब फेसलिफ्ट वर्जन में पेश किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में और इसके फीचर्स को लेकर जानकारी दी जा रही है। इसमें नए डिजाइन के हैडलैंप, कनेक्टिड लाइट बार के साथ फ्रंट और रियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे।

इसके फ्रंट में बंपर पर ज्यादा बड़े एयरवेंट देखने को मिलेंगे। वहीं रियर में कनेक्टिड एलईडी लाइट देखने को मिल सकती हैं। इसमें पैनोरमिक रूफ, ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स  देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इस नई एमपीवी के कई फीचर्स मौजूदा मॉडल के हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं 50MP कैमरा के साथ वाटरप्रूफ फोन, बैटरी 5500 mAh और अन्य फीचर्स कमाल

इस दिन हो सकती है लॉन्च

कंपनी फ़िलहाल अभी इस एमपीवी के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। वहीं कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में इस एमपीवी को अगले साल तक उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, KIA Carens 7 Seater MPV का नया फेसलिफ्ट वर्जन Maruti Ertiga और Toyota Rumion को सीधी टक्कर देगा।

इसे भी पढ़ें- जबरदस्त हाइब्रिड इंजन, 8 लाख की कीमत और जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है ये कार

क्या होगी कीमत?

जाहिर है कि KIA Carens Facelift में कई बदलाव किए जा रहे हैं और ऐसे में यह अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में आधिकारिक तौर कुछ नहीं बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!