काफी समय से खबरें सामने आ रही थी कि लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) अपने नए और पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च करने वाली है। अब काफी इंतजार के बाद इसे लॉन्च कर दिया गया है। जी हां कंपनी ने BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को लॉन्च कर दिया है। आइए हम आपको इसकी कीमत, फीचर्स और रेंज के बारे में बताते हैं।
बता दें कि BMW कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स, दमदार बैटरी और मोटर दिए गए हैं। इसमें कमाल की रेंज भी मिलती है।
BMW CE 04 बैटरी और मोटर

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.9 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। साथ में 15 kW परमानेंट मेग्नेट लिक्विड कूल्ड मोटर जोड़ा गया है। यह मोटर 41 bhp की पावर और 61 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 2.3 kW का चार्जर दिया गया है, जिससे बैटरी को चार्ज करने पर 30 मिनट में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी को 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
BMW CE 04 रेंज और टॉप स्पीड
BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.6 सेकेंड में 0-50 किलामीटर की रफ्तार पकड़ लेता है।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ 2616 रुपये की आसान किस्त पर आज ही घर ले आएं Honda Activa, डाउन पेमेंट भी है बहुत कम
BMW CE 04 फीचर्स
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10.25 इंच की टीएफटी डिस्प्ले, नेविगेशन, टाइप-सी यूएसबी चार्जर, ईको, रेन, रोड और डायनैमिक राइडिंग मोड्स, 15 इंच व्हील्स, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल और वैकल्पिक एबीएस प्रो जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- iPhone 16 के लॉन्च के पहले iPhone 17 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यूजर्स जानकर हो जाएंगे खुश!
क्या है BMW CE 04 की कीमत
कंपनी ने BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 14.90 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और सितंबर 2024 से डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।