TVS Ronin Parakram: टीवीएस मोटर ने अपनी लोकप्रिय बाइक रोनिन को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। दरअसल कंपनी ने इस बाइक को कस्टमाइज किया है। कंपनी ने अब इस बाइक का डिजाइन बदला है। अब इसे बंदूक की गोली’ जैसा डिजाइन दे दिया गया है। बता दें कि 26 जुलाई को कारगिल वियजय दिवस मनाया जाता है और इसी मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने Ronin को कस्टमाइज किया है।
बता दें कि, टीवीएस मोटर के डिजाइन को काफी बदल दिया है। इसमें इतना ज्यादा बदलाव किया है कि पुरानी से नई रोनिन काफी अलग है। आइए आपको नई रोनिन (TVS Ronin Parakram) के बारे में विस्तार से बताते हैं।
डिजाइन को देखें तो नई रोनिन का डिजाइन पुरानी से बिल्कुल अलग और खूबसूरत है। इस बाइक को ग्रीन और सिल्वर शेड में लाया गया है। आपको बाइक में फ्यूल टैंक और हेडलैंप पर भारतीय तिरंगे के तीन रंग दिखेंगे। वहीं बाइक में ग्राफिक्स का उपयोग करके भारतीय सेना का पराक्रम दिखाया गया है।
इसमें बंदूक की गोलियों के आकर के इंडीकेटर, फ्रंट एलईडी हेडलैंप के ऊपर सिल्वर विंडस्क्रीन, एग्जॉस्ट पर सिल्वर फिनिशिंग और सिंगल सीट सेटअप देखने को मिलते हैं। इसमें नॉबी टायर लगाए गए हैं। बाइक का लुक काफी आकर्षक है
TVS Ronin Parakram में इंजन
नई कस्टमाइज रोनिन में 225.9 cc का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 20.12 bhp का पावर आउटपुट देता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में आई नए लुक वाली Mahindra Bolero 2024, पहले से है ज्यादा दमदार और फीचर्स हैं आधूनिक
TVS Ronin Parakram में फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इस नई बाइक में डिस्क ब्रेक मिलता है और साथ में डुअल-चैनल ABS को जोड़ा गया है। वहीं सस्पेंशन सिस्टम के तौर पर इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक और USD फोर्क दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- आपकी चहेती बाइक Yamaha RX100 अब नए अवतार में, आधूनिक फीचर्स के साथ मिलेगा 60kmpl का माइलेज
TVS Ronin Parakram की कीमत
कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।