अभी देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश का मौसम है तो जाहिर है कि सड़क हो या कोई और पानी भर जाता है। अब इस बात को गाड़ियों से लेकर जोड़िए तो इस मौसम में गाड़ियां ख़राब होने के चांस बढ़ जाते हैं। दरअसल पानी में गाड़ी के जाने पर साइलेंसर तक डूब जाता है और ऐसे में पानी इसके जरिए इंजन में पहुंच सकता है।
वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी जमाना भी है और इनके पानी में जाने पर तो और दिक्कत है। वैसे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो वाटरप्रूफ है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पानी में चला जाए या इसमें पानी भर जाए फिर भी यह चलता रहेगा। यह और कोई नहीं बल्कि ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो है।
बता दें कि ऐसे कई वीडियों सामने आए हैं जिनमें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पानी में भी दौड़ाया जा रहा है। पिछले साल 31 मार्च 2023 को एक यूट्यूबर Aki D Hot Pistonz ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पानी में चला कर दिखया था।
इस वीडियो में स्कूटर को पूरी तरह डूबा दिया गया था। इसके आलावा स्कूटर को पानी में गिरा भी दिया जिसके बाद वह पानी में पूरी तरह डूब गया। पर स्कूटर की मोटर में कोई फर्क नहीं पड़ा और वह वैसे ही काम करती रही। इसके बाद स्कूटर को पानी से निकालकर भी चलाया गया तब भी वह पूरी तरह से काम कर रहा था।
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिस्प्ले काम कर रही थी। हॉर्न, इंडीकेटर और स्पीकर आदि ठीक तरह से काम कर रहे थे। चार्जिंग प्लग में भी पानी नहीं गया था। जब हाइपर मोड में चलाया गया तब भी स्पीड पहले की तरह बढ़ रही थी।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में लॉन्च हुई दमदार एडवेंचर बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर
ओला S1 प्रो की खूबियां
ओला S1 प्रो सिंगल चार्ज पर 181 किमी तक रेंज ऑफर करता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ा लेता है। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले दिया है, जिसमें राइडर को कई तरह की जानकारी मिलती हैं। इसमें एक ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनो-शॉक मिलता है। इसके आलावा फ्रंट डिस्क और रियर रोटर ब्रेक मिलता है।
इसे भी पढ़ें- आकर्षक लुक वाली Bajaj की CT 125X, किफायती कीमत के साथ एडवांस फीचर्स, माइलेज Splendor से भी ज्यादा
ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
ओला S1 Pro की कीमत 1,33,999 रुपये है। ओला S1 Air की कीमत 1,06,499 रुपये है। ओला के S1 X+ की कीमत 89,999 रुपये है। ओला के S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है। ओला के S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये है। ओला के S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 4 kWh बैटरी वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है।