नई बाइक और स्कूटर का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल इस महीने कई नई बाइक्स और स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। इसमें रॉयल एनफील्ड, टीवीएस और बीएसए जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं। आइए आपको अगस्त महीने में लॉन्च होने वाले 4 मोटरसाइकिल और स्कूटर के बारे में बताते हैं।
New Royal Enfield Classic 350
दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर क्लासिक 350 को अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। यह अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भारतीय बाजार में 12 अगस्त को लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई बाइक में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। वैसे इसके इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- AI फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto का धांसू 5G फोन, अभी खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी
New TVS Jupiter 110
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने अपडेटेड टीवीएस जूपिटर 110 को लॉन्च करने की योजना है। इस स्कूटर को अगस्त और सितंबर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड टीवीएस जूपिटर 110 के डिजाइन और इक्विपमेंट में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी इस स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
इसे भी पढ़ें- Hyundai की गाड़ी को खरीदने पर होगा 2 लाख रुपये तक फायदा, जल्दी से खरीदें, मौका सिमित समय के लिए
BSA Gold Star
BSA की गोल्ड स्टार 650 को भारतीय बाजार में 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 652cc का इंजन मिलेगा। यह इंजन 45bhp की अधिकतम पावर और 55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाइक को 3.2 लाख रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये के बीच की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लाया जा सकता है।
जाहिर है कि लंबे समय से लोगों को इन बाइक्स और स्कूटर का इंतजार है। सभी एक से बढ़िया एक हैं। जैसे कि लोगों को पडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंतजार काफी समय से है। यह इस बाइक में अपडेटेड फीचर्स और डिजाइन देखने को मिलेंगे। दूसरी तरफ BSA Gold Star को अपडेट करके लाया जा रहा है। यह आकर्षक लुक में आएगी। वहीं दूसरी तरफ अपडेटेड टीवीएस जूपिटर 110 स्कूटर भी लॉन्च हो रही है। इसमें भी कुछ फीचर्स और डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा।