7 अगस्त को मार्केट में आग लगाने आ रहा है OnePlus Open Apex Edition, लुक देखकर तो दीवाने हो जाओगे!

वनप्लस (OnePlus) एक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है और इसने जबरदस्त स्मार्टफोन  मार्केट में लॉन्च कर रखे हैं। वहीं अभी खबर है कि भारतीय बाजार में OnePlus का वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन (OnePlus Open Apex Edition) 7 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। इसम डिवाइस में कई सारी नई चीजें देखने को मिलेंगी।

OnePlus Open का यह नया एडिशन नए क्रिमसन शैडो कलर में लाया जाएगा। यह फोन काफी खास होने वाला है। इसके बारे में कई डिटेल को कंपनी की साइट पर बता दिया गया है।

OnePlus Open Apex Edition का डिजाइन कैसा होगा?

OnePlus Open Apex Edition
OnePlus Open Apex Edition । Image Source: Google

OnePlus Open के नए एडिशन डिवाइस में नया डिजाइन मिलेगा। इसमें प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश देखने को मिलेगी और क्रिमसन रेड कलर में होगा। इसमें सामान्य हैसलब्लैड ट्यूनिंग और ट्रीट होंगे, जो कि रेगुलर वनप्लस ओपन में भी दिख सकता है। इसके अलर्ट स्लाइडर पर डायमंड जैसा पैटर्न और ऑरेंज एक्सेंट दिया जाएगा।

क्या मिलेंगी खूबियां

OnePlus Open के नए एडिशन डिवाइस में कई सारी गजब की सुविधाएं देखने को मिलेंगी। इसमें स्टोरेज को बढ़ाया गया है। वहीं AI इमेज एडिटिंग और इनोवेटिव सिक्योरिटी जैसी खूबियां मिलेंगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार में इस फोन के साथ 3 साल का ओएस अपग्रेड भी मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड वनप्लस ओपन में 4 साल का ओएस अपग्रेड मिलता है। जैसे कि बताया कि इस फोन को 7 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है और इसी दिन इसकी कीमत के बारे में पता चलेगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस OnePlus Open के नए एडिशन फोन को 11 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

वैसे रेगुलर OnePlus Open को 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नए एडिशन को इसी कीमत के आसपास लाया जा सकता है। वहीं संभावना है कि OnePlus Open Apex Edition को अमेरिका और यूरोप में भी लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! जल्द आ रही है Honda Activa Electric Scooter, बजट में मिलेंगे 160 Km रेंज और धांसू फीचर्स

OnePlus Open पुराने मॉडल पर डिस्काउंट

अगर आप OnePlus Open पुराने यानी रेगुलर मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो अभी समय बढ़िया है, क्योंकि यह फोन 1,19,000 रुपये में मिल रहा है। इस पर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। वैसे इसे 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

इसे भी पढ़ें- सबके के लिए फिट बैठती है Tata की ये धाकड़ कार, स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स, कीमत बजट में

OnePlus Open की खूबियां

OnePlus Open में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 7.82-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का मुख्य सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं। यह स्मार्टफोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज लाया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!