इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बवाल मचाने आ रही है Maruti की पहली Electric कार, 500 किमी की रेंज मिलेगी, जल्द होगी लॉन्च

मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक सेगमेंट का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है। आए दिन नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। वैसे इस समय टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में राज कर रहा है। इसी क्रम मारुती सुजुकी भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आ रही है। काफी समय से चर्चा है कि मारुती अपनी इलेक्ट्रिक कार (Maruti Electric Car) को लेकर आ रही है।

मारुती की यह इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX होगी। बताया जा रहा है कि EV सेगमेंट में यह मारुती की पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसमें अमेजिंग फीचर्स और बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। इसमें लंबी रेंज भी मिलेगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार लोगों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। मारुती सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लाने की तैयारियां जोरो-शोरों से कर रही है। इधर मारुती सुजुकी का कहना है कि वह चालू वित्त वर्ष में अपना पहला इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है।

Maruti eVX डिटेल

Maruti eVX Electric Car
Maruti eVX । image Source: Google

मारुती की यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे हाल ही में करीब प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अब इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है।

इसे भी पढ़ें- Bajaj जल्द ला रहा है अपनी नई Pulsar N125, स्पोर्टी लुक और माइलेज देख भूल जाओगे TVS और Hero की बाइक

CarMaruti eVX
TypeElectric Car
Battery60 kWh का बैटरी पैक
Range500 Km.
Motorसिंगल मोटर (FWD) और ड्यूल मोटर (AWD) (Optional)

Maruti eVX बैटरी और रेंज

मारुति की eVX में 60 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज देगी। जाहिर है कि यह काफी कामल की रेंज है। इसमें सिंगल मोटर (FWD) और ड्यूल मोटर (AWD) दोनों ऑप्शन को दिया जाएगा, जिससे लोग अपने बजट के अनुसार कार खरीद सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- 1 लीटर पेट्रोल में कितने किमी चलेगी Citroen Basalt एसयूवी, देखें किस वेरिएंट में अच्छा माइलेज मिलेगा

बता दें कि कंपनी का मकसद है कि ग्राहकों को स्ट्रांग, बायोगैस और सीएनजी जैसे ईको फ्रेंडली तकनीक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इधर कंपनी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव का कहना है कि इन ऑप्शनल तकनीक से पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री को कम करने में मदद मिलेगी। इससे उत्सर्जन और ईंधन की खपत पर रोक लगेगी। उनका कहना है कि हम कुछ ही महीनों में इलेक्ट्रिक कार को पेश करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!