अक्सर लोग जब फोन खरीदते हैं तो बैटरी बैकअप के बारे में जरूर पूछते हैं। साथ ही उसकी चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को भी देखते हैं। अब ऐसे लोगों के लिए एक खास खबर है। दरअसल पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi बैटरी को लेकर टेस्टिंग कर रहा है।
Xiaomi ब्रांड अपने स्मार्टफोन्स में 7500mAh तक की बैटरी देने का प्लान कर रही है। इसके लिए कंपनी टेस्टिंग भी कर रही है। उम्मीद की जा रही हैं कि इससे स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बदल जाएगा।
7500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है फोन

शाओमी (Xiaomi) ब्रांड अपने फोन में 7500mAh तक की बैटरी दे सकती है। इसके बारे में टिपस्टर डिजिटल चाट स्टेशन पर जानकारी शेयर की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 100W या 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500 mAh, 6000 mAh, 6500 mAh, 7000 mAh और 7500 mAh बैटरी वाले फोन की टेस्टिंग कर रही है।
कहा जा रहा है कि अगर यह टेस्टिंग सक्सेसफुल होती है तो आगे ब्रांड के ऐसे स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे, जिनमें 7500 mAh बैटरी वाले फोन देखने को मिलेंगे। वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समय Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन में 5500 mAh की बैटरी मिलती है, जो कि चीन में लॉन्च किया गया है। इसके आलावा भारतीय बाजार में पेश किया गया Redmi Note 13 Pro Plus में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलती है।
इसे भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर वाली इस कार पर मिल रहा है 55,000 का रुपये डिस्काउंट, अब मिलेगी इतनी सस्ती
7500mAh बैटरी चार्ज होने में कितना समय लेगी
रिपोर्ट के अनुसार, 7500mAh की बैटरी की टेस्टिंग 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ की गई तो बैटरी को फुल चार्ज होने में 63 मिनट का समय लगा। 7000 mAh की बैटरी की टेस्टिंग 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ की गई तो बैटरी को फुल चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगा।
इसे भी पढ़ें- इस महीने में मचेगा धमाल, मार्केट में आ रही हैं ये नई धांसू बाइक और स्कूटर, कुछ तो दिल जीत लेंगी!
6500 mAh की बैटरी की टेस्टिंग 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कि गई तो बैटरी को फुल चार्ज होने में 49 मिनट का समय लगा। 6000 mAh बैटरी की टेस्टिंग 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ की गई तो बैटरी को फुल चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगा। हालांकि अभ तो फिहलाल टेस्टिंग की जा रही है। आगे इसके बारे में पता चलेगा।