मार्केट में जल्द आएगा Tecno Spark 30 5G, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी आई सामने

पॉपुलर स्मार्टफोन टेक्नो अपनी स्पार्क 30 सीरीज को लाने के लिए तैयार है। स्पार्क 30 सीरीज को मार्केट में जल्द ही पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि इस सीरीज के तहत Tecno Spark 30 5G स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है। यह नई डिवाइस पिछले साल लॉन्च की गई स्पार्क 20 डिवाइस का अपग्रेड वर्जन हो सकती है।

अपकमिंग स्मार्टफोन को अभी एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Tecno Spark 30 5G को KL8 मॉडल नंबर और 2ADYY-KL8 FCC आईडी के साथ रखा गया है। जहां पर इसकी तस्वीर और कुछ खास स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है।

लिस्टिंग के अनुसार टेक्नों के Spark 30 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। अभी इस फोन के बारे फिलहाल कुछ ही जानकारी सामने आई है।

देखने में कैसा होगा Tecno Spark 30 5G

FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्टिंग में इस डिवाइस का रेंडर भी देखने को मिला। डिवाइस में पीछे की तरफ एक स्क्वरकल-आकार का कैमरा मॉड्यूल दिखा। यह पूरी तरह चौकोर है, लेकिन कार्नर को कर्व रखा गया है। फोन के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165 x 76 x 8mm होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें- धूम मचाने के लिए हो जाइए तैयार, मार्केट में जल्द आ रही हैं 3 नई धाकड़ SUV, मिलेंगी जबरदस्त खूबियां

देखें Tecno Spark 20 की खूबियां

Tecno Spark 20 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का HD रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- बजाज कर रही है Freedom 125 CNG बाइक के सस्ते वेरिएंट की टेस्टिंग, कीमत कम पर माइलेज ज्यादा

फोन में फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark 20 स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 0.08MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। पावर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!