Hero कंपनी अपने Destiny 125 स्कूटर को अपडेट करके लाने वाली है। Image: Google
कंपनी Hero Destiny 125 स्कूटर को कुछ बदलाव के साथ पेश करने वाली है। Image: Google
नई Destiny 125 डिजाइन के मामले में बेहतरीन होने वाली है। इसमें फ्रंट एप्रन काफी बदला गया है। नए अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक आदि मिलेगा। इसमें स्लीक टेल लाइट्स और रियर टर्न इंडिकेटर्स दिए हैं। Image: Google
कुल मिलाकर नई Destiny 125 का लुक स्पोर्टी है। इसमें पिलियन बैकरेस्ट नए डिजाइन के साथ मिल सकता है। वहीं एप्रन के पीछे स्टोरेज को हटाकर छोटा सा क्यूबी टाइप स्पेस दिया है। Image: Google
फीचर्स के तौर पर नई Destiny 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक TFT डिस्प्ले, LED हेडलाइट्स, USB चार्जिंग पोर्ट, बूट लैंप, फ्रंट डिस्क ब्रेक और i3S स्टॉप स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। Image: Source
हीरो की नई Destiny 125 में 124.6cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 9 bhp की अधिकतम पावर और 10.36 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। Image: Source
उम्मीद है कि नई Destiny 125 की कीमत हीरो Destiny 125 प्राइम और Destiny 125 के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो। हालांकि अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी कम कीमत पर आ सकता है। Image: Source
लॉन्चिंग की बात करें तो यह इस स्कूटर को सितंबर 2024 में फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है। Image: Source