अगर आप नए स्मार्टफोन के आने का इंतजार कर रहे हैं तो अगस्त का महीना अच्छा जाने वाला है। Image: Google
अगस्त के इस हफ्ते (12 अगस्त से 18 अगस्त) कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है, जिनमें कई बड़े प्रोडक्ट शामिल हैं। Image: Google
रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme C63 5G स्मार्टफोन कल यानी 13 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन 10,999 रुपये की शुरुआती अनुमानित कीमत पर लाया जा सकता है। Image: Source
इसमें 8G रैम, 6.67 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 32MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा और 5,000 mAh की बैटरी मिल सकती है। Image: Google
गूगल पिक्सल 9 सीरीज 14 अगस्त को लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च होंगे। वहीं खबर है कि कंपनी Google Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को भी ला सकती है। Image: Google
पिक्सल 9 सीरीज के तहत यह रेगुलर मॉडल होगा। इसकी कीमत 75,999 रुपये रखी जा सकती है। इसमें 12GB रैम, टेनसोर जी4 प्रोसेसर, 50MP मेन सेंसर और 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। Image: Google
गूगल पिक्सल 9 प्रो को 95,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लाने का अनुमान है। इसमें 16GB रैम, 6.3 इंच डिस्प्ले, Tensor G4 प्रोसेसर, 42MP सेल्फी कैमरा और Gemini AI जैसी खूबियां मिलती हैं। Image: Google
पिक्सल 9 प्रो सीरीज का टॉप मॉडल है। इस फोन को 1,59,999 रुपये की अनुमानित कीमत पर लाया जा सकता है। Image: Google
इस फोन में 16GB रैम, 512GB इंटरनल स्टोरेज, 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले, Tensor G4 प्रोसेसर और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप जैसी खूबियां मिलती हैं। Image: Google
पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को 1,89,999 रुपये की अनुमानित कीमत में लाया जा सकता है। इसमें मैन डिस्प्ले 8 इंच की और कवर डिस्प्ले 6.3 इंच की मिलेगी। इसमें Tensor G4 प्रोसेसर, Titan M2 चिप और Gemini AI जैसी खूबियां मिलेंगी। Image: Google