7 हजार रुपये से कम में आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन, 8GB तक रैम और 50MP तक कैमरा मिलेगा

Smartphone Under 7000 Rs: अगर आप कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। ये स्मार्टफोन आपको 7 हजार रुपये से कम कीमत में मिल जाएंगे। हालांकि आपको ये डिवाइस आपको अमेजन पर जाकर खरीदने होंगे।

हम आपको यहां 3 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा हूं। इनमें 8GB तक की रैम, 50MP कैमरा और 5,000 की बैटरी मिलती है। यानी ये स्मार्टफोन बेहद बढ़िया हैं। आइए आपको इन स्मार्टफोन (Smartphone Under 7000 Rs) के बारे में बताता हूं।

TECNO POP 8

TECNO POP 8
Smartphone Under 7000 Rs TECNO POP 8 । Image Source: Google

टेक्नो पॉप 8 डिवाइस का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 6899 रुपये रखी गई है। इसमें मेमोरी को बढ़ाने का भी फीचर दिया गया है, जिससे रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें दमदार प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए 12MP का कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Poco C65

Poco C65
Smartphone Under 7000 Rs Poco C65 । Image Source: Google

पोको C65 का 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 6,998 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसमें 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया है।

फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, एक एआई लेंस और एक 2MP का कैमरा शामिल है। वहीं इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। पॉवर बैकअप के लिए 5,000 की बैटरी मिलती है।

इसे भी पढ़ें- 28 किमी का जबरदस्त माइलेज देने वाली बेस्ट CNG कार, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ कीमत 7.50 लाख से भी कम

Redmi A3x

Redmi A3x
Smartphone Under 7000 Rs Redmi A3x । Image Source: Google

रेडमी A3x डिवाइस में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। अमेजन पर इसकी कीमत 6949 रुपयेरखी गई है। इसमें 3GB वर्चुअल रैम फीचर मिलता है। इसके बाद रैम बढ़कर 6GB तक ही जाएगी।

इसे भी पढ़ें- 331 Km रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV, कमाल की मिलती हैं खूबियां

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 8MP का एआई ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!