खूबसूरत डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रही हैं ये 5 नई धांसू 7 सीटर कार, जल्द होंगी लॉन्च

Upcoming 7 Seater Cars: अगर आप नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपकों कुछ दिन इंतजार करना चाहिए। दरअसल वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में इस साल के अंत में नई 7 सीटर कारों को पेश करने वाली हैं। इनमें  कुछ कारों की लॉन्चिंग की तारीख भी सामने आ चुकी है। कुछ कारों को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। आइए आपको इन कारों के बारे में डिटेल में बताते हैं।

MG Gloster Facelift

MG Gloster Facelift
Upcoming 7 Seater Cars MG Gloster Facelift । Image Source: Google

नई एमजी ग्लोस्टर जल्द ही बाजार में देखने को मिलेगी। इसमें डिजाइन और इंटीरियर को अपडेट किया जाएगा। हालांकि इंजन और ट्रांसमिशन पहले वाला ही मिलेगा। MG Gloster Facelift मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबला करेगी।

New Kia Carnival

New Kia Carnival
Upcoming 7 Seater Cars New Kia Carnival । Image Source: Google

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई किआ कार्निवल को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन काफी आकर्षक होगा, जो लोगों को पसंद आएगा। इसमें इंटीरियर भी बेहद आकर्षक होगा।

इसमें एकदम एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि 2.2L इंजन पहले वाला ही मिलेगा। इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है।

Kia EV9

Kia EV9
Upcoming 7 Seater Cars Kia EV9 । Image Source: Google

अपकमिंग किआ ईवी9 भारतीय बाजार में 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होने वाली है। इसे CBU युइट के रूप में लाया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सपोर्टिव E-GMP स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.3-इंच का टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और ADAS जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। उम्मीद है कि इसका GT-लाइन AWD ट्रिम ही भारतीय बाजार में आएगा।

इसे भी पढ़ें- 7 हजार रुपये से कम में आते हैं ये शानदार स्मार्टफोन, 8GB तक रैम और 50MP तक कैमरा मिलेगा

Jeep Meridian Facelift

Jeep Meridian Facelift
Upcoming 7 Seater Cars Jeep Meridian Facelift । Image Source: Google

अपडेटेड जीप मेरिडियन को भारतीय बाजार में जल्द लाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें इंटीरियर काफी अच्छा और स्पेशल मिलेगा। इसमें नई ग्रिल, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलेगा।

इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है, जिसमें ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ कई एडवांस तकनीकी वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 28 किमी का जबरदस्त माइलेज देने वाली बेस्ट CNG कार, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ कीमत 7.50 लाख से भी कम

BYD EMax 7

BYD EMax 7
Upcoming 7 Seater Cars BYD EMax 7 । image Source: Google

बीवाईडी ई6 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में ईमैक्स 7 के नाम से पेश किया जा रहा है। वैसे यह एसयूवी पहले से इंडोनेशिया में M6 के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें खास इंटीरियर मिलेगा। साथ ही इसमें कई गजब फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इस इलेक्ट्रिक कार को इंडोनेशिया में दो बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में ईमैक्स 7 को अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!