Electric Two-Wheeler Subsidy: मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काफी जोर दिया जा रहा है। ताकि लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदें। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए जोर और कोई नहीं बल्कि सरकार दे रही है। सरकार ने इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी दे रही है। अभी सरकार ने इस सब्सिडी प्लान को अगले सात महीनों के लिए अउ बढ़ा दिया है।
सरकार ऐसे दे रही है सब्सिडी

भारत सरकार ने PM E-Drive की शुरुआत की है। इसके जरिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 10 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है। सरकार ने वाहनों पर दिए जाने वाले सब्सिडी प्लान को मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। इधर सरकार तीन पहिया वाहन पर 50 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है। हालांकि सरकार अप्रैल 2024 से इस रकम को घटाकर 25000 हजार रुपये तक कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- खत्म होने वाला घर बैठे फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करने का समय, जल्दी से इस दिन तक करवा लें
इस योजना की जानकारी केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरूवार दी। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि हमारा मकसद है कि साल 2026 तक करीब टू-व्हीलर क्षेत्र में 10 फीसदी वाहनों को और तीन पहिया क्षेत्र में करीब 15 फीसदी वाहनों को लाया उतारा जा सके।
इसे भी पढ़ें- SBI की बंपर कमाई वाली स्कीम, इनमें निवेश करने इतने दिन में हो जाएंगे मालामाल
वहीं सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर इस योजना के अंतर्गत सबसे कम GST लगाती है। सरकार इलेक्ट्रिक कार को खरीदने पर सिर्फ 5 फीसदी GST चार्ज करती है। इधर सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ईवी को बढ़ावा दे रही है। सरकार इलेक्ट्रिक बसों पर भी सब्सिडी दे रही है और इसके लिए पहले से बजट बनाकर रखा है।