Joda Bail Yojana: सरकार ने किसानों के लिए कई सारी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस योजनाओं को चलाकर सरकार किसानों को खेती करने और पशुपालन करने और कृषि से जुड़े अन्य कामों को करने के लिए प्रेरित करती है। इस योजनाओं का फायदा उठाकर किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। यही नहीं सरकार किसानों की आर्थिक मदद भी करती है।
ऐसे ही झारखंड सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों के लिए जोड़ा बैल योजना (Joda Bail Yojana) का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत बैल को खरीदने पर फायदा दिया जा रहा है। यानी सरकार किसानों को बैल खरीदने पर बड़ा फायदा देगी।
Joda Bail Yojana

जोड़ा बैल योजना के तहत सरकार किसान द्वारा 1 बैल खरीदने पर 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। यानी किसान जब 1 जोड़ा बैल खरीदेंगे तो उन्हें सरकार द्वारा 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।
किसानों को जोड़ा बैल योजना का फायदा लेने के लिए ग्राम सभा के जरिए आवेदन करना होगा। किसानों को बैल उपलब्ध कराने के लिए सरकार एक एजेंसी को चुनेगी। किसान इसी एजेंसी की मदद से बैल खरीद सकेंगे।
वहीं राज्य सरकार की तरफ से एजेंसी के लिए कुछ नियम तय करने होंगे। जैसे कि बैल की उम्र कम से कम 2 से 3 साल होनी चाहिए। बैल को कोई रोग नहीं होना चाहिए। बैल का वैक्सीनेशन हुआ होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Best CNG Sedan Cars: 31 किमी माइलेज के साथ आती हैं ये बेस्ट फैमिली CNG सेडान कारें, कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू
बैल दिए जाने से पहले उसकी सेहत की जांच जिला पशु चिकित्सक के द्वारा की जाएगी और उसकी जानकारी भी दी जाएगी। आवेदनकर्ता किसान द्वारा किया गया आवेदन स्वीकार होने के किसान द्वारा बैल खरीदने पर 4 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद बाकी की 36000 रुपये की रकम सरकार की तरफ से बैल आपूर्तिकर्ता एजेंसी को देनी होगी।
इसे भी पढ़ें- स्कूटर में भी मिलता है कार वाला ये फीचर, पर 99 फीसदी लोग नहीं जानते इस्तेमाल का तरीका
देखा जाए तो गांवों में खेती करने वाले किसानों को इस योजना से काफी फायदा होगा। जाहिर है कि एक जोड़ा बैल काफी ज्यादा कीमत में आता है, लेकिन सरकार द्वारा सब्सिडी देने पर किसानों को 1 जोड़ा बैल सिर्फ 4000 हजार रुपये में मिलेगा। इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे और उन्हें आगे खेती करने में परेशानी नहीं होगी।