आपके आसपास ऐसी कई चीजें जो आप देखते हैं, लेकिन आप उन चीजों के बारे में समझ नहीं पाते हैं। हालांकि आपके दिमाग सवाल जरूर आता है कि ऐसा क्यों है। जैसे कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सवाल पुछा जा रहा है कि ट्रक के आगे दो छोटे रॉड लगे होते हैं, ये किस काम आते हैं। यानी ये क्यों लगे हैं।
Marker Poles on Front Of Truck
हालांकि कई लोगों को लगता है कि ट्रक के आगे लगी इन डंडियां सजावट के लिए लगाई गई हैं। शायद आपको भी ऐसा ही लगता है। आपने देखा होगा कि जब ट्रक चलता है तो डंडियां हिलती हुई नजर आती हैं। पर शायद आपको पता नहीं होगा कि ये डंडियां (Rods on Front Of Truck) सुरक्षा के लिहाज से लगाई जाती हैं।

जैसे कि बताया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ट्रक की तस्वीरों को शेयर करके इसके बारे में पूछ रहे हैं। कुछ पुराने ट्रकों की पुरानी तस्वीरें शेयर होने पर ट्रेंड होने लगी। यहां पर कई अलग-अलग जवाब देखने को मिले। इन्ही जवाबों से पता चला कि इस डंडियों को मार्कर पोल (Marker Poles on Front Of Truck) कहा जाता है।
ये डंडियां यानी मार्कर पोल ट्रक (Marker Poles on Front Of Truck) के दोनों तरफ फेडर पर लगे होते हैं। दरअसल ये डंडियां संकरी जगह पर ट्रक को चलाने या पार्क करने में ड्राइवर को मदद करती है। इनकी मदद से ड्राइवर को कोनों का सही अंदाजा लग जाता है। ड्राइवर आसानी से ट्रक को मोड पाता है।
इसे भी पढ़ें- Motorola ने मार्केट में पेश कर दिया आकर्षक दिखने वाला फोन, मिलती हैं कई शानदार खूबियां, कीमत भी किफायती
वैसे ये मार्कर पोल पुराने ट्रकों में देखने को मिलेंगे। पहले के जमाने में टाटा एसई 1613 मॉडल आता था, जिसमें ये पोल देखने को मिलते थे। यह बेहद पुराना मॉडल है, जिनका बनाना भी बंद कर दिया गया है। आज के समय तो कई एडवांस तरीके के ट्रक मार्केट में आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें- Joda Bail Yojana: सरकार की नई लाभकारी योजना, 1 जोड़ी बैल सिर्फ 4 हजार रुपये में मिलेंगे
अब अगर आज के समय में भी ये मार्कर पोल आपको चाहिए हों तो आपको ट्रक और दूसरी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स की बिक्री करने वाली वेबसाइट पर ये मार्कर मोल मिल जाते हैं। वहीं अमेजन वेबसाइट पर कार बंपर कॉर्नर एंटेना पोल के नाम से बिक्री की जाती है।