सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल (BSNL) इंटरनेट को लेकर एक ऐसी तकनीकी पर काम कर रहा है, जिसमें आप घर दूर भी रहेंगे और घर पर लगे फाइबर कनेक्शन के माध्यम से हाई-स्पीड इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकता है। इस प्रोजेक्ट का नाम ‘सर्वत्र’ रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के ट्रायल फेज को पहले ही पूरा किया जा चुका है।
रिपोर्ट्स के मुतबिक, इसे सुविधा को जल्द ही केरल जैसी जगहों पर शुरू किया जाएगा। जाहिर है कि इस सुविधा के आने से टेलीकॉम के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। वहीं बीएसएनल (BSNL) की तरफ से इस सुविधा के लिए रजिस्टर करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
इसे भी पढ़ें– एक बार चार्ज करके पूरा दिन चलेंगे ये फोन्स, 6,000mAh की बैटरी से हैं लेस, कीमत 15000 रुपये तक
सर्वत्र प्रोजेक्ट

सर्वत्र प्रोजेक्ट को लाने का उद्देशय भारत के गावों के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा देनी है। इसे BSNL की फाइबर टू द होम (FTTH) तकनीकी पर तैयार किया गया है। इससे यूजर्स को घर में लगे इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा ऐसी जगह पर भी मिलेगी जहां पर BSNL की FTTH सुविधा उपलब्ध होगी। अब अगर आपको यह सुविधा लेनी है तो पहले आपको रजिस्टर करना होगा।
इसे भी पढ़ें- Updated Tata Punch: नए और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में आई नई टाटा पंच, किफायती कीमत में शानदार खूबियां देख हैरान रह जाओगे!
इसमें रजिस्टर करने के बाद आपको FTTH कनेक्शन सर्वत्र मिलने लगेगी। वहीं आपको कहीं भी वाई-फाई पासवर्ड या यूजर आईडी की जरूरत नहीं पड़ेगी। BSNL यूजर्स का कहना सर्वत्र सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित होता है। इसमें 24 घंटे इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।