Triumph Speed Bikes: पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मार्केट में दो बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। इसमें पहली ट्रायम्फ की Triumph Speed T4 और दूसरी मौजूदा Speed 400 का अपडेटेड वर्जन बाइक आती है। अब Triumph Speed T4 बाइक की बात करें तो यह किफायती कीमत में आने वाली बाइक है। वहीं Speed 400 की बात करें तो अपडेट होने के बाद यह 6000 रुपये तक महंगी हो जाएगी।
Speed T4 बाइक के लुक की बात करें तो देखने में यह स्पीड 400 जैसी लगती है। वैसे Speed T4 को थोड़ी किफायती कीमत में लाया गया है इसलिए इसमें कुछ चीजों के साथ समझौता किया गया है। इसमें सस्ते टेलीस्कॉपिक फोर्क और पुराने टाइप के शीशे मिलते हैं। वहीं Speed 400 में काफी अच्छे तरीके के हार्डवेयर मिलते हैं।
Triumph Speed T4 और Speed 400 के पॉवरट्रेन

स्पीड T4 और स्पीड 400 दोनों एक जैसा ही पॉवरट्रेन मिलता है। इनमें 399 cc का इंजन मिलता है। स्पीड T4 में इंजन पावर थोड़ी कम मिलेगी और टॉर्क ज्यादा मिलेगा। इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें- बाहर हों या ऑफिस में, हर जगह फोन में चलेगा घर में लगा WiFi, BSNL की इस नई सुविधा से Jio-Airtel की बढ़ेगी टेंशन
Triumph Speed T4 और Speed 400 में मिलने वाले फीचर्स
ट्रायम्फ ने Speed T4 में नॉन-एडजस्टेबल हैंड लीवर मिलते हैं। इसका सिंपल हैंडलबार, गियरशिफ्ट और ब्रेक्स मिलते हैं। इसमें काफी सस्ते टायर दिए गए हैं। वहीं Speed 400 में Vredestian रेडियल टायर और एडजस्टेबल लीवर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- एक बार चार्ज करके पूरा दिन चलेंगे ये फोन्स, 6,000mAh की बैटरी से हैं लेस, कीमत 15000 रुपये तक
Triumph Speed T4 और Speed 400 की कीमत
स्पीड T4 को 2.17 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लाया गया है। वहीं अपडेटेड स्पीड 400 को 2.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लाया गया है। मार्केट में इन दोनों बाइक का मुकाबला Royal Enfield Guerrilla और KTM 390 Duke जैसी बाइक्स से होगा।