हमारी प्राथमिकता और उद्देश्य
Trends Daily एक मशहूर डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है. जिसके माध्यम से ऑटोमोबाइल और गैजेट्स के क्षेत्र से जुडी हर नवीनतम और छोटी-बड़ी खबरों और आर्टिकल्स को प्रकाशित किया जाता है. हमारा उद्देश्य खबरो को सबसे पहले और सटीकता के साथ प्रसारित करना है. यहां खबरों की शुध्दता की जाँच करने के बाद ही पब्लिशकी जाती है. ताकि देश-दुनिया तक सही जानकारी का प्रसार हो सकें।
खबरों को निष्पक्ष भाव से प्रकाशित करना हमारी प्राथमिकता है. जिसके लिए हम एक ईमानदार टीम के साथ मिलकर काम करते है. टीम का प्रत्येक सदस्य यह सुनिश्चित करता है कि उसके द्वारा लिखी गयी खबरों में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं है.
About Trends Daily Team

Founder : अंकित कीवे
ये Trends Daily के फाउंडर है. जिन्होंने इस पोर्टल को एक नेक उद्देश्य और सेवा भाव के साथ शुरू किया है. ये पूर्व में कई सफल डिजिटल न्यूज़ पोर्टल बना चुके है. जिनमें ध्रुववाणी न्यूज़ इनका सबसे सफल और ऊंचाइयों को छूने वाला न्यूज़ पोर्टल बना है. अंकित काफी अनुभवी है. जो Trends Daily के सभी लेखकों को मैनेज करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करते है कि सभी खबरें निष्पक्ष भाव से लिखी गई है। साथ ही ये कंटेंट रणनीति भी बनाते है. और साथ ही इस पोर्टल को कैसे आगे बढ़ाया जाये इसकी योजना पर भी कार्य करते है।

Content Writer Head
महेश चौधरी जयपुर राजस्थान के रहने वाले है. जिनको लेखन और प्रकाशन के क्षेत्र में लगभग 3 सालों का अनुभव प्राप्त है. ये खासकर ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुडी खबरों का लेखन करते है। Trends Daily पर ये ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर को तेजी और सटीकता के साथ प्रकाशित करने के लिए कार्य करते हैं.

युवान कुमार
युवान कुमार की भूमिका Trends daily के सम्बन्ध में होने वाले सभी कॉपी राइट्स से जुड़े मामलों को प्राथमिक रूप से जाँचना और उनका निवारण करना है. साथ ही ये वेब स्टोरी क्रिएटर की भी भूमिका में काम कर रहे है. इन्हे भी लेखन में 3 साल का अनुभव प्राप्त है.
हम आशा करते है कि आप हमारी सेवा से खुश है. अगर आपको हमारे न्यूज़ पोर्टल से कोई शिकायत या किसी भी प्रकार का सुझाव है. तो हमारी टीम से ई-मेल द्वारा संपर्क सकते है. वादा करते है कि हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। आपका एक सुझाव हमारी सेवा की गुणवत्ता को बढ़ाने में काफ़ी अधिक मददगार होगा।