Bajaj-Triumph New Bike: बजाज-ट्रायम्फ ला रहे हैं 2 नई 400 cc बाइक, धांसू इंजन के साथ भारीतय बाजार में मचेगा धमाल

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भारतीय बाजार में दो नई ट्रायम्फ 400 cc बाइक लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की तरफ से कुछ समय पहले ही बताया गया था कि हर साल एक नई बाइक लाने के साथ 400 cc रेंज को भी बढ़ाया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही दो नई बाइक को पेश किया जा सकता है। वैसे की ट्रायम्फ की 400 cc रेंज में Speed 400 और Scrambler 400X मार्केट में मौजूद हैं। इन दोनों बाइक्स को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है।

जानकारी के मुताबिक, ट्रायम्फ स्पीड 400 का एक सेमी-फेयर्ड कैफे रेसर वर्जन तैयार कर रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि इसका नाम थ्रक्सटन 400 हो सकता है। दरअसल यह पॉपुलर ट्रायम्फ थ्रक्सटन 1200 से प्रेरित होगी। इसमें मौजूदा 400 cc मॉडल में पाया जाने वाला 399 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया जा सकता है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार सेटअप मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें- एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स साथ लॉन्च हुई Epic New Swift, नया इंजन और ज्यादा माइलेज, चलाने में अलग!

Bikeथ्रक्सटन 400
Engine399 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन
Power Output8,000 rpm @ 39.5 bhp, 6,500 rpm @ 37.5 Nm
Gearbox6-Speed Gearbox
Launch DateBajaj-Triumph New Bike Expected to Launch

पॉवरट्रेन

इसमें वही पुराना 399 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन मिलेगा।  यह इंजन 8,000 rpm पर 39.5 bhp और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है

इसे भी पढ़ें- Smartphone Under Budget 15000: अगर 15000 रुपये है बजट तो खरीद ले आएं ये 5 स्मार्टफोन

इसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम स्टैंडर्ड होगा। वैसे बजाज और ट्रायम्फ ने मिलकर स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X को पेश किया था। इन दोनों की अबतक कुल मिलाकर 50,000 यूनिट बिक चुकी हैं। वहीं ट्रायम्फ ने अपने डीलरशिप का विस्तार किया है। अब ट्रायम्फ डीलरशिप के 75 शहरों में  100 से ज्यादा आउटलेट हो चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!