SBI की बंपर कमाई वाली स्कीम, इनमें निवेश करने पर इतने दिन में हो जाएंगे मालामाल

अगर आप एफडी (FD) में निवेश करना चाहते हैं तो आपको एसबीआई (SBI) की एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अमृत वृष्टि नाम से एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट योजना की शुरुआत की है। यह योजना ग्राहकों को बढ़िया ब्याज दर ऑफर कर रही हैं।

बता दें कि एसबीआई की पहले से ही कई SBI अमृत कलश और SBI WeCare योजनाएं चल रही हैं। SBI अमृत कलश योजना का फायदा आम और सीनियर सिटीजन दोनों को दिया जा रहा है। वहीं SBI WeCare का फायदा सिर्फ सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है।

SBI अमृत कलश योजना की अवधि 400 दिनों की है। इसमें आम लोगों को 7.10 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसमें 30 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है।

SBI WeCare को खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए बनाया गया है। इसमें नियमित ब्याज दरों पर 50 आधार अंकों (बीपीएस) दर दिया जाता है। इस योजना में भी 30 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है।

एसबीआई अमृत ​​वृष्टि योजना (SBI Amrit Vrishti Scheme)

SBI Fixed Deposit Schemes
SBI Amrit Vrishti Scheme । Image Source: Google

SBI अमृत ​​वृष्टि योजना की अवधि 444 दिनों की है। इसमें निवेश करने पर 7.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जाता है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जाता है। इसमें 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। इसमें जमराशि पर लोन भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें- नए धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Yamaha R15M, स्टाइलिश स्पोर्ट्स लुक से देगी KTM को टक्कर

एसबीआई सर्वोत्तम (SBI Sarvottam)

SBI सर्वोत्तम योजना ऐसे लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है, जो ज्यादा बड़ी रकम निवेश करना चाहते हैं। इसमें 2 साल के साल 7.4 फीसदी ब्याज दर और 1 साल के लिए 7.10 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जाता है। सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ऑफर किया जाता है। एसबीआई सर्वोत्तम योजना में 1 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- आम लोगों की मौज! अब रिकॉर्ड सस्ता हो गया LPG गैस सिलेंडर, सिर्फ 499 में खरीदें

एसबीआई ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट

SBI ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट काफी अच्छी स्कीम है। इसमें 1111 या 1777 दिनों के लिए 6.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जाता है। वहीं 2222 दिनों के लिए 6.40 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जाता है। सीनियर सिटीजन को 7.40 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर की जाती है। इसमें निवेश की कोई सीमा नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!