बाइक चलाने वाले कभी न करें ये 5 गलतियां, अगर नहीं मानेंगे तो पड़ेगा भारी

Bike Riding Tips and Tricks: सरकार लगातार बाइक दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए हमेशा से जागरूक किया जाता है। हालांकि बाइक चलाने वाले कई बार दूसरों की गलतियां और का बार खुद की गलतियां के कारण एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं।  इसीलिए सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को सजग करती रहती है। हालांकि बाइक चलाने वाले ऐसी कई गलतियां कर देते हैं, जिनके चलते उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है। आइए आपको बताता हूं कि बाइक चलाते समय राइडर कौन सी गलतियां करते हैं।

Bike Riding Tips and Tricks

Bike Riding Tips and Tricks
Bike Riding Tips and Tricks । Image Source: Google

हेलमेट न पहनना

कई बार लोग हेलमेट न पहनने की गलती करते हैं। हालांकि यातयात विभाग की तरफ से बताया गया है कि, दुर्घटना होने के समय हेलमेट सिर को चोटों से बचाने में मदद करता है। इसके बाद भी लोग कई बार सुरक्षा नियमों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे बाइक चलाने वाले के लिए जानलेवा शाबित होती है।

तेज रफ्तार में बाइक चलाना

तेज रफ्तार में बाइक चलाने से भी दुर्घटना की संभावना रहती है। तेज स्पीड में बाइक चलाने पर नियंत्रण के बाहर हो सकती है, जिससे दुर्घटना हो सकती है और चोट लग सकती है।

साइड मिरर का इस्तेमाल न करने पर

कई बार साइड मिरर को सामान्य समझ लेते हैं, जबकि साइड मिरर को इस्तेमाल न करने से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। कई बार बाइक चलाने वाले बिना साइड मिरर में देखें बाइक को मोडने लगते हैं और इसकी वजह से कई पीछे से आ रहे वाहन से टक्कर हो जाती है। वहीं अगर आप गाड़ी में साइड मिरर नहीं लगवाते हैं तो इसे मोटर वाहन कानून का उल्लंधन माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- इस देश में मुसलमानों को देश छोड़ने पर मिल रहे हैं लाखों रुपये, जानें पूरा मामला

मोबाइल फोन का इस्तेमाल

कई बार लोग बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने लगते हैं, जिससे उनका ध्यान भटक सकता है। ऐसे में दुर्घटना की चपेट में आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- ट्रक के समाने ये डंडी लगी देखी होगी आपने, सजाने के लिए है या दिखाने के लिए, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

इंडिकेटर न देना

कई बार लोग गाड़ी चलाते समय इंडिकेटर नहीं देते हैं, जो कि एक बड़ी गलती है। इससे जो आपके पीछे चल रहे हैं या आपके आसपास चल रहे हैं उन्हें पता नहीं चल पाता है कि आप किधर मुड़ रहे हैं और ऐसे में टक्कर हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!