सिर्फ 10 हजार रुपये में घर लाएं चमचमाती Hero Splendor Plus, जानें खरीदने का पूरा EMI प्लान

बाइक खरीदने के बारे में सोचने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हम यहां आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक को कम कीमत में लाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। एक तरह से कहा जाए तो लोग बाइक को आसानी से खरीद पाएंगे।

दरअसल हम यहां आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं। आपको यहां डाउन पेमेंट और ईएमआई (EMI) के बारे में भी बताएंगे। वैसे यहां हम आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस के बेस वेरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Hero Splendor Plus की कीमत

Hero Splendor Plus के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 75,441 रुपये है। वहीं ऑन रोड जाने पर कीमत 89,169 रुपये हो जाती है।

Hero Splendor Plus का Finance Plan

अगर आप हीरो स्प्लेंडर प्लस को फाइनेंस प्लान पर खरीदते हैं तो आपको एकसाथ कुल खर्च करना पड़ेगा। अगर आप इस बाइक को 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो आपको बैंक से 79169 रुपये का लोन लेना होगा।

बाकी की रकम चुकाने के लिए आपको हर महीने 2573 रुपये की ईएमआई या किस्त (EMI) चुकानी होगी। किस्त चुकाने के लिए आपको 3 साल यानी 36 महीने का समय दिया जाएगा। लोन की रकम देने के साथ 10.5 फीसदी ब्‍याज देना होगा।

इसे भी पढ़ें- 15 हजार रुपये सस्ती मिल रही है Harley-Davidson X440, मौका है सिमित समय के लिए

BikeHero Splendor Plus
Down Payment10,000 Rs.
EMI2573 Rs Per Month
Engine97.2 cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर OHC
Mileage80.6 kmpl
Power Output8000 rpm पर 8.02 ps की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क

Hero Splendor Plus Specifications

हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया है। यह इंजन 8000 rpm पर 8.02 ps की अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। माइलेज की बात करें तो इसमें 80.6 kmpl का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़ें- अमेजिंग डील, OnePlus और Samsung के धांसू 5G स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट, मिल रहे बहुत सस्ते

फीचर्स की बात करें तो एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, XSens टेक्नोलॉजी और इंजन कट ऑफ एट फॉल जैसे फीचर्स मिलते हैं। एक तरह से कहा जाए तो आपके पास बाइक खरीदने का बढ़िया मौका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!