अभी कुछ समय पहले ही जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही अपने रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाए थे। तब लोगों के बीच चिंता का विषय है। इसी बीच बीएसएनल (BSNL) की तरफ ऐसे रिचार्ज लाए जा रहे हैं, जो लोगों को खुशी दे रहे हैं। यही नहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल यूजर्स को सस्ती कीमत पर फास्ट इंटरनेट सुविधा देने का प्रयास कर रही है।
अगर आप बीएसएनल यूजर्स हैं या स्विच करने जा रहे हैं तो हम आपको बीएसएनल के बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहा हूं। इसमें लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना काफी ज्यादा डेटा जैसी सुविधा मिलती हैं।
BSNL का 599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

बीएसएनल के 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसमें यूजर्स को बहुत ज्यादा यानी भरपूर डेटा मिलता है। यूजर्स को रोज के इस्तेमाल के 3GB डेटा मिलता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS जैसी सुविधाओं का फायदा मिलेगा। एक तरह से देखा जाए तो यह रिचार्ज प्लान काफी किफायती है। दरअसल इसमें भरपूर डेटा मिलता है। यूजर्स को ये प्लान पसंद आएगा।
इसे भी पढ़ें- 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मार्केट में आ रहा है Samsung का सुपरकूल 5G फोन, देखें खूबियां और लॉन्चिंग डेट
BSNL सेल्फकेयर ऐप
कुल मिलाकर 599 रुपये वाले प्लान में रोजाना के हिसाब से देखें तो रोजाना का खर्चा 7.13 रुपये आ रहा है। इस हिसाब से यूजर्स के लिए काफी सस्ता है। वहीं दूसरी तरफ एक BSNL सेल्फकेयर ऐप है, जिसे यूजर्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद अपने बीएसएनल नंबर से लॉगिन करें। यूजर्स के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
इसे भी पढ़ें- MP सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की एक और योजना, खाने-पीने के लिए हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये
बीएसएनल सेल्फकेयर ऐप से आपको प्लान की लिस्ट मिल जाएगी। यहां पर आप अपनी सुविधानुसार प्लान्स खरीद सकते हैं। यानी इस ऐप की मदद से आप रिचार्ज कर सकते हैं। सरकार की तरफ से भी बीएसएनल को लेकर काफी काम किया जा रहा है। टाटा की मदद से 4G सर्विस के लिए डेटा सेंटर तैयार किया जा रहा है। अब यूजर्स को बेहद कम कीमत में शानदार डेटा मिलने वाला है।