बाहर हों या ऑफिस में, हर जगह फोन में चलेगा घर में लगा WiFi, BSNL की इस नई सुविधा से Jio-Airtel की बढ़ेगी टेंशन

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल (BSNL) इंटरनेट को लेकर एक ऐसी तकनीकी पर काम कर रहा है, जिसमें आप घर दूर भी रहेंगे और घर पर लगे फाइबर कनेक्शन के माध्यम से हाई-स्पीड इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकता है। इस प्रोजेक्ट का नाम ‘सर्वत्र’ रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के ट्रायल फेज को पहले ही पूरा किया जा चुका है।

रिपोर्ट्स के मुतबिक, इसे सुविधा को जल्द ही केरल जैसी जगहों पर शुरू किया जाएगा। जाहिर है कि इस सुविधा के आने से टेलीकॉम के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। वहीं बीएसएनल (BSNL) की तरफ से इस सुविधा के लिए रजिस्टर करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

इसे भी पढ़ें– एक बार चार्ज करके पूरा दिन चलेंगे ये फोन्स, 6,000mAh की बैटरी से हैं लेस, कीमत 15000 रुपये तक

सर्वत्र प्रोजेक्ट

BSNL introduces Sarvatra technology
BSNL Sarvatra technology । Image Source: Google

सर्वत्र प्रोजेक्ट को लाने का उद्देशय भारत के गावों के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा देनी है। इसे BSNL की फाइबर टू द होम (FTTH) तकनीकी पर तैयार किया गया है। इससे यूजर्स को घर में लगे इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा ऐसी जगह पर भी मिलेगी जहां पर BSNL की FTTH सुविधा उपलब्ध होगी। अब अगर आपको यह सुविधा लेनी है तो पहले आपको रजिस्टर करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Updated Tata Punch: नए और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में आई नई टाटा पंच, किफायती कीमत में शानदार खूबियां देख हैरान रह जाओगे!

इसमें रजिस्टर करने के बाद आपको  FTTH कनेक्शन सर्वत्र मिलने लगेगी। वहीं आपको कहीं भी वाई-फाई पासवर्ड या यूजर आईडी की जरूरत नहीं पड़ेगी। BSNL यूजर्स का कहना सर्वत्र सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित होता है। इसमें 24 घंटे इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!