अगर आप भी सस्ती CNG कार तलाश रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक बेहतरीन सीएनजी कार के बारे में बताने जा रहा हूं। इस कार का नाम Maruti Alto K10 Tour H1 CNG है। यह देश की सबसे सस्ती कार है। इस कार को 3.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
सबसे अच्छी बात यह है कि हम यहां पर इस सस्ती सीएनजी कार के फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। सीएनजी कार खरीदने के बारे सोचने वालों को ऑल्टो K10 के Tour H1 CNG वेरिएंट के बारे में बताते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,70,500 रुपये है।
माइलेज के मामले में भी यह काफी बढ़िया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 किलोग्राम CNG में 34.46 KM का माइलेज ऑफर करती है। आइए हम आपको Alto K10 Tour H1 CNG के फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं। हम आपको इसमें डाउन पेमेंट और मंथली EMI के बारे में बताएंगे।
Maruti Alto K10 TOUR H1 CNG फाइनेंस प्लान

अगर आप Maruti Alto K10 Tour H1 CNG को फाइनेंस प्लान पर खरीदते हैं तो आपको कीमत 20% पेमेंट के तौर पर देना होगा। कीमत का 20 फीसदी यानी 114,100 रुपये डाउन पेमेंट देकर कार खरीदने पर 456,400 रुपये का लोन लेना होगा।
बाकी की रकम चुकाने के लिए आपको हर महीने ईएमआई (EMI) देनी होगी। महीने की किस्त 7,228 रुपये बनेगी। किस्त चुकाने के लिए 7 साल यानी 84 महीने का समय दिया जाएगा। लोन की रकम के साथ 8.5 की दर से ब्याज देना होगा।
वैसे आप इस कार को 1 साल से लेकर 7 की अवधि के लिए फाइनेंस करवा सकते हैं। अवधि के अनुसार ही किस्त बनेगी। जैसे कि 7 साल के लिए 7,228 रुपये की किस्त बनेगी। ऐसे ही 6 साल के लिए 8,114 रुपये की किस्त, 5 साल के लिए 9,364 रुपये की किस्त, 4 साल के लिए 11,249 रुपये की किस्त और 3 साल के लिए 14,407 रुपये की किस्त बनेगी।
इसे भी पढ़ें- सुजुकी ने लॉन्च की अनोखी डिजाइन वाली नई स्पैसिया गियर कार, आप लुक देखकर दीवाने हो जाओगे
Maruti Suzuki Alto K10 Tour H1 CNG Specifications
कंपनी ने मारुति ऑल्टो K10 में K-Series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन लगाया है। यह इंजन 66.62 ps की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन को जोड़ा गया है। वहीं इसका CNG में 34.46 Km/Kg तक का माइलेज मिलता है।
इसे भी पढ़ें- 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा मोटरोला का दुनिया का सबसे पतला फोन, देखें डिटेल
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट, स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।