एसयूवी लवर्स की होगी मौज! भारतीय बाजार में आ रही हैं ये धाकड़ SUV, सभी हैं जबरदस्त

भारतीय बाजार एसयूवी सेगमेंट काफी बड़ा हो चुका है और इसमें गजब की SUV मौजूद हैं। जाहिर है कि भारतीय बाजार में SUV की डिमांड बढ़ चुकी है। यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में नई एसयूवी लॉन्च कर रही हैं। जैसे कि अगले महीने अगस्त में 3 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं। इसमें महिंद्रा, टाटा और सिट्रोएन कंपनी की एसयूवी होंगी।

बता दें कि इन 3 एसयूवी की लॉन्च की तारीख के बारे में भी बता दिया गया है। इन तीनों एसयूवी में कमाल का लुक, फीचर्स और पावर आउटपुट मिलता है। आइए आपको इन तीनों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Citroen Basalt

Citroen Basalt
Citroen Basalt । Image Source: Google

सिट्रोएन कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। यह एसयूवी सिट्रोएन बसाल्ट (Citroen Basalt) है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सिट्रोएन बसाल्ट को 2 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इसमें 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 110bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह सिट्रोएन का भारत में पांचवां मॉडल है। कंपनी Citroen Basalt को 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक की कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Curvv EV

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV । Image Source: Google

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की तरफ से अपनी इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व (Tata Curvv) को लॉन्च किया जाना है। टाटा मोटर्स अपनी इस इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व को 7 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। फीचर्स की बात करें तो टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जानकारी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 600 किमी के करीब रेंज ऑफर करेगी।

Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx
Mahindra Thar Roxx । Image Source: Google

महिंद्रा अपनी Thar Roxx को भारतीय बाजार में लाने जा रही है, जो कि एक 5-डोर वेरिएंट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mahindra Thar Roxx को 15 अगस्त 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह ऑफ रोड  SUV अपडेटेड लैडर फ्रेम पर आधारित होगी। इसमें ज्यादा स्पेस के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

पावर आउटपुट के मामले में SUV खास होगी। इसमें 2.2L डीजल, 1.5L डीजल और 2.0L पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स जुड़े होंगे।

फीचर्स को देखें तो इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके आलावा इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी,  रियर एसी वेंट, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!