Hero ने भारत में लॉन्च कर दी अपनी धांसू बाइक, सिर्फ 100 लोगों को मिलेगी यह खास गाड़ी, देखें खूबियां

Hero Centennial Edition Bike: देश की पॉपुलर मोटसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक नई बाइक लॉन्च कर दी, जो कि करिज्मा का एक नया एडिशन है। इसे करिज्मा के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। इसका नाम हीरो सेंटेनियल एडिशन (Hero Centennial Edition) हालांकि इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। वैसे इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इसमें वही इंजन मिलेगा जो पहले था।

यह बाइक खासतौर पर कलेक्शन के लिए बनाई गई है। यानी जो लोग कलेक्शन करते हैं उनको ध्यान में रखकर इस बाइक को बनाया गया है। इस बाइक को बड़ी ही सावधानी से बनाया गया है और यह काफी खास है।

देखा जाए तो हीरो सेंटेनियल एडिशन  बढ़िया शाबित होगी। कंपनी ने हीरो सेंटेनियल एडिशन बाइक को बनाने के लिए कार्बन फाइबल का इस्तेमाल किया है। इसमें सिंगल सीट के साथ कुछ नए खास कंपोनेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन, एक्रोपोविक का कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट मफलर दिया है।

बाइक का इंजन

Hero Centennial Edition
Hero Centennial Edition । Source: Google

इस बाइक में 210 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 25.4 ps की अधिकतम पावर और 20.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसमें डुअल चैनल एबीएस और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया है।

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में लॉन्च हुई कमाल Watch Pro 2, कमाल के फीचर्स से लैस, साथ ही रखेगी सेहत का ख्याल!

किस कीमत पर मिलेगी

हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट को बनाया है, जिन्हें खरीदने के लिए इनविटेशन दिया जाएगा। हालांकि कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। कंपनी हीरो सेंटेनियल एडिशन की डिलीवरी सितंबर 2024 में शुरू करेगी।

इसे भी पढ़ें- Tata ने दिखा दी अपनी धांसू Curvv SUV की झलक, शानदार लुक और खूबियां दिल जीत लेंगे!

बताया जा रहा है कि कंपनी ने हीरो सेंटेनियल एडिशन बाइक अपने संस्थापक चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की स्मृति में बनाई है और उनकी 101वीं जयंती के मौके पर पेश किया है। इसलिए कंपनी इस बाइक को सिर्फ कुछ खास लोगों को देगी। कंपनी का कहना है कि यह बाइक अपने कर्मचारियों, सहयोगियों, कारोबार साझेदारों एवं हितधारकों नीलाम की जाएगी और उस पैसे से समाज की भलाई का काम किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!