हीरो (Hero) एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी जबरदस्त बाइक्स और स्कूटर मार्केट में मौजूदा है। इनमें कई तो बेहद पॉपुलर है। वहीं अब हीरो ने हीरो लेक्ट्रो एच8 इलेक्ट्रिक साईकिल (Hero Lectro H8 electric bicycle) लॉन्च कर दी है।
यह इलेक्ट्रिक साईकिल बेहद ही बढ़िया है। यह इलेक्ट्रिक साईकिल उन बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगी, जो स्कूल जाते हैं। इसे चार्ज करने पर 40 किमी तक की रेंज मिलेगी। आइए आपको Hero Lectro H8 electric bicycle के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Hero Lectro H8 में बैटरी और रेंज
हीरो की इस इलेक्ट्रिक साईकिल में 8.7Kwh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। यह बेहद पावरफूल बैटरी है। बैटरी के साथ 250W की मोटर को जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक साईकिल में सिंगल चार्ज पर 40km तक की रेंज मिलती है।
Hero Lectro H8 में मिलते हैं खास फीचर्स
हीरो की इस इलेक्ट्रिक साईकिल में बेहद ही खास फीचर्स मिलते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर रिमोट, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, LED हेडलाइट, स्टार्ट स्टॉप, LED टेल लाइट जैसे खास फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- आने वाले महीने में लॉन्च हो रही हैं ये धांसू बाइक और स्कूटर, लिस्ट में कमाल की गाड़िया शामिल
Hero Lectro H8 की कीमत
कीमत की बात करें तो Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साईकिल की कीमत 45,999 हजार रुपये बताई जा रही है। जैसा बताया कि इस इलेक्ट्रिक साईकिल में 40 किमी की रेंज मिल रही है। वहीं स्कूल के बच्चों के लिए बेस्ट ऑप्शन शाबित होगी।
इसे भी पढ़ें- AI फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto का धांसू 5G फोन, अभी खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी
देखा जाए तो आज के समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का समय चला रह है। ऐसे में बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक साईकिल भी आ चुकी है। वैसे देखें तो इलेक्ट्रिक साईकिल में न तो पेट्रोल लगेगा। यानी कोई खर्चा भी नहीं होगा। ऐसे में बच्चों के लिए यह इलेक्ट्रिक साईकिल अच्छी शाबित हो सकती है। बिना किसी खर्चे में बच्चे स्कूल आराम से जा सकते हैं। इसके आलावा इलेक्ट्रिक साईकिल को बड़े लोग भी चला सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक साईकिल हर किसी के लिए बेस्ट ऑप्शन शाबित होगी।