लग्जरी फीचर्स और बदले लुक के साथ एंट्री लेगी Honda Amaze Facelift, इंजन भी होगा दमदार

जापानी वाहन निर्माता हौंडा (Honda) कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान हौंडा अमेज का फेसलिफ्ट (Honda Amaze Facelift) वर्जन लाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फेसलिफ्ट वर्जन की अभी टेस्टिंग चल रही है। इससे कुछ फीचर्स आदि की जानकारी मिली है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव के साथ फीचर्स और इंटीरियर को भी बदला जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। अभी इसकी टेस्टिंग की जा रही है। Honda Amaze Facelift को टेस्टिंग के दौरान ही देखा गया। हालांकि टेस्टिंग वाली कार पूरी कवर थी, लेकिन फिर भी कुछ फीचर्स और टेल लाइट देखने को मिल गए।

Honda Amaze Facelift में किए जाएंगे ये बदलाव

जानकारी के अनुसार, इस सेडान कार के डिजाइन में बदलाव करने के साथ इंटीरियर और फीचर्स को भी बदला जाएगा। इसके साथ ही इंजन में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि इसकी उम्मीद कम है।

टेस्टिंग के दौरान इसके टेल लाइट को देखा गया, जो मौजूदा सिटी मॉडल की तरह लगे। इसमें शॉर्क फिन एंटीना, रियर सीट पर पैसेंजर्स के लिए तीन हेडरेस्‍ट और रिवर्स कैमरा देखने को मिलेंगे। इसका डैशबोर्ड भी बदला जा सकता है। इसके आलावा इसमें और भी बड़ा और बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- Bajaj-Triumph New Bike: बजाज-ट्रायम्फ ला रहे हैं 2 नई 400 cc बाइक, धांसू इंजन के साथ भारीतय बाजार में मचेगा धमाल

CarHonda Amaze Facelift
LaunchExpexted to Launch in  2024
Engine1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन
Featuresबेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, शॉर्क फिन एंटीना, रियर सीट पर पैसेंजर्स के लिए तीन हेडरेस्‍ट और रिवर्स कैमरा

बदला जा सकता है इंजन

इसके इंजन में बदलाव किया जा सकता है। इसमें सिटी और एलीवेट के जैसे ही 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन मिल सकता है। टेस्टिंग इमेज में कार पर एमिशन टेस्टिंग सिस्‍टम लगा देखा गया। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसमें फिटेड सीएनजी भी दे सकती है।

इसे भी पढ़ें- एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स साथ लॉन्च हुई Epic New Swift, नया इंजन और ज्यादा माइलेज, चलाने में अलग!

दिसंबर तक की जा सकती है लॉन्च

लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार के भारतीय बाजार में दिसंबर 2024 या अगले साल तक आने की उम्मीद है। वहीं कीमत की बात करें तो नई अमेज की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वैसे यह अभी मार्केट में 7.93 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!