ऑटो बाजार में हौंडा एक बेहद जाना-माना नाम है। इस समय हौंडा के पोर्टफोलियो में कई सारे वाहन मौजूद हैं। अगर आप हौंडा की आकर्षक लुक वाली बाइक खरीदने के बारे सोच रहे हैं तो Honda Hornet 2.0 बेस्ट ऑप्शन शाबित होगी।
बता दें कि Honda Hornet 2.0 बाइक में काफी लग्जरी फीचर्स मिलते हैं। इसी के साथ दमदार इंजन भी मिलता है। आपको इसमें काफी आकर्षक लुक मिलता है। इसमें शानदार नए ग्राफिक्स और बल्की टैंक के साथ मस्कुलर डिजाइन देखने को मिलता है। आइए आपको Honda Hornet 2.0 डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।
Honda Hornet 2.0 का लुक है एकदम आकर्षक
डिजाइन की बात करें तो Honda Hornet 2.0 एकदम आकर्षक लुक में दिखती है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप के एलईडी टेल लैंप देखने को मिलते हैं। इसमें प्रीमियम शॉर्ट मफलर, अलॉय व्हील्स और स्प्लिट सीट भी मिलते है, जो बाइक को बेहतर स्पोर्टी लुक देते हैं। इसमें एलुमिनियम फिनिश्ड फुट पेग्स मिलते हैं, जिससे बाइक और स्टाइलिश दिखती है।
Honda Hornet 2.0 में दिए हैं खास फीचर्स
हौंडा होर्नेट 2.0 में डिजिटल क्रिस्टल इंस्ट्रुमेन्ट, गोल्डन अप-साइड डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क और फ्रंट और रियर में पैटल डिस्क ब्रेक्स और साथ में सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- Xiaomi ला सकती है 7500mAh की पहाड़ जैसी बैटरी वाला फोन, साथ में मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Honda Hornet 2.0 का इंजन है दमदार
हौंडा होर्नेट 2.0 में 184.40 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर बीएस6 ओबीडी2 कंप्लायंट पावरफुल इंजन मिलता है। यह इंजन 12.70 किलोवॉट पावर और 15.9 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। हौंडा होर्नेट 2.0 में नए असिस्ट एंड स्लिपर क्लच को दिया गया है। वहीं इसमें मल्टीपल सेंसर्स और मॉनिटर कॉम्पोनेंट्स दिए हैं, जिससे परफॉरमेंस भी काफी अच्छी मिलती है।
इसे भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर वाली इस कार पर मिल रहा है 55,000 का रुपये डिस्काउंट, अब मिलेगी इतनी सस्ती
Honda Hornet 2.0 की कीमत
कीमत की बात करें तो हौंडा होर्नेट 2.0 की एक्स शोरूम कीमत1,39,000 रुपये रखी गई है। इस बाइक को पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट सैंगरिया रैड मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।