बेहद महंगा होता है इस जानवर का खून, इतने में तो खरीद लेंगे एक कार और बड़ा घर

हमारी पृथ्वी पर लाखों तरीके के जानवर पाए जाते हैं, जिनकी अपनी अलग-अलग खूबी है। वैसे आज हम यहां आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बताने जा हैं, जिसका खून मार्केट में लाखों में बिकता है। चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

वैसे ज्यादातर इंसान और जानवरों का खून लाल होता है, लेकिन कुछ जानवरों के खून का रंग पीला, नीला और हरा भी होता है। पर एक जानवर का खून काफी महंगा होता है। इस खून की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि 1 लीटर खून को बेचकर आप एक बेहतरीन कार खरीद सकते हैं। जानकारी के अनुसार, इस जानवर का रंग स्टोर करके रखा जाता है और मेडिकल के कामों के लिए किया जाता है।

क्रैब का यह खून

horseshoe crab blue blood
horseshoe crab blue blood । Image Source: Google

नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम और मैरीलैंड वेबसाइट के अनुसार, हॉर्स शू क्रैब नाम का जीव है, जो 45 करोड़ साल से पृथ्वी पर है। एक तरह से कहा जाए तो डायनासोर से भी पुराण जीव है। यह केकड़ा दूसरे केकड़ों की ही तरह है। ये शेल में होते हैं और शरीर में टेल भी होती है। इनके खून का रंग नीला होता है। दरअसल इसके खून में हीमोसायनिन होता है, जिसकी वजह से खून का रंग नीला होता है।

कितनी होती खून की कीमत

स्टडी डॉट कॉम की वेबसाइट के अनुसार, इस केकड़े के 1 लीटर खून की कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये तक होती है। इतनी कीमत में एक शानदार कार खरीद सकते हैं। इसके खून को नीला सोना भी कहते हैं।

इसे भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी सौगात! 90 फीसदी सब्सिडी पर सरकार लगा रही है सोलर पंप, देखें आवेदन का तरीका

अब आप सोच रहे होंगे कि इसका खून इतना महंगा क्यों होता है। दरअसल इसके खून में मेडिसिनल वैल्यू बहुत ज्यादा होती है। मैरीलैंड वेबसाइट के अनुसार, इस केकड़े के खून में एक तरह का प्रोटीन होता है, जिसे लिमुलस अमीबोसाइट लाइसेट (एलएएल) बोला जाता है। इसका इस्तेमाल दवा और चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनियों द्वारा अपने सामान की टेस्टिंग करने में किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- Post Office Scheme: तगड़ा रिटर्न देती हैं पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, देखें यहां

वैसे इस बैक्टीरियल पदार्थ की वजह से इंसानों को बुखार आ सकता है। यहां तक कि इंसानों के लिए खतरनाक होता है। फाइन डाइनिंग लवर्स वेबसाइट के मुताबिक ये केकड़े अमेरिका में एटलांटिक ओशन तट पर पाए जाते हैं। इनकी ब्लीडिंग प्रोसेस में 10 से लेकर 30 फीसदी केकड़े जिंदा नहीं बच पाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!