भारतीय बाजार में सीएनजी कारों (CNG Cars) की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। वैसे देखा जाए तो मार्केट में एक से बढ़कर एक सीएनजी कारें उपलब्ध हैं। अब अगर आप कोई बढ़िया सीएनजी कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको एक बेस्ट सीएनजी कार के बारे में बताते हैं। इस सीएनजी कार का नाम Hyundai AURA Hy-CNG E है। यह नई सीएनजी कार हुंडई ऑरा का नया ट्रिम है।
हुंडई ऑरा के Hy-CNG E ट्रिम में शानदार माइलेज मिलता है। इस मॉडल को CNG इंजन के साथ पेट्रोल ऑप्शन के साथ आता है। इसमें कमाल के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। अगर आपको Hy-CNG E ट्रिम को खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
Hyundai AURA Hy-CNG E

हुंडई ऑरा के Hy-CNG E ट्रिम का डिजाइन पुराने मॉडल की तरह है। इस सीएनजी कार में Z-साइज का LED टेललैंप दिया है। वैसे ऑरा के अबतक 2,00,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। इससे पता चलता है कि इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है।
Hyundai AURA Hy-CNG E ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स
हुंडई ऑरा के Hy-CNG E ट्रिम में कमाल के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मिलतें हैं। इसमें 3.5 इंच का मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, रियर पैसेंजर एडजेस्टेबल हेडरेस्ट, 6 एयरबैग, सभी बैठने वालों के लिए 3-प्वाइंट सीट बेल्ट, फ्रंट पावर विंडो और हाई-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- 331 Km रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च हुई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV, कमाल की मिलती हैं खूबियां
Hyundai AURA Hy-CNG E ट्रिम का पॉवरफुल इंजन और माइलेज
इंजन की बात करें तो हुंडई ऑरा के Hy-CNG E ट्रिम में 1.2L डुअल-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ CNG का ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 6000rpm पर 69 ps की अधिकतम पावर और 4,000 rpm पर 95.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो यह सीएनजी कार 28.4 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करती है।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में किफायती कीमत में आई धुरंधर बाइक Hero Xtreme 160R 2V 2024, नए धांसू फीचर्स से होगी लैस
Hyundai AURA Hy-CNG E ट्रिम की कीमत
हुंडई ऑरा के Hy-CNG E ट्रिम की कीमत भारतीय बाजार में 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। वहीं इसकी कीमत ऑनरोड 8.41 लाख रुपये के आसपास हो जाती है।
Mujhe yeh car chahie. kahan per milegi? kaun se showroom mein Jana hoga uski Puri details Bata dijiye. main omkareswar jila Khandwa mein rahata hun.