इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर वाली इस कार पर मिल रहा है 55,000 का रुपये डिस्काउंट, अब मिलेगी इतनी सस्ती

अगर आप हुंडई की जबरदस्त SUV वेन्यू खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल अगस्त महीने में हुंडई वेन्यू पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं।

बता दें कि कंपनी वेन्यू और एन लाइन वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। नई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 794,100 रुपये और वेन्यू एन लाइन की कीमत 12,07,700 रुपये से शुरू होती है। डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो वेन्यू पर 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं वेन्यू एन लाइन पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

hyundai venue n line
hyundai venue n line । Image Source: Google

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कंपनी वेन्यू का नया वेरिएंट S(O)+  उतारा था। इसे 9,99,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लाया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है। इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलने के बाद भी यह सस्ता मॉडल है। इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ कनेक्टिविटी दी गई है। यह भारतीय बाजार में मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन जैसे मॉडल से मुकाबला करती है।

इसे भी पढ़ें- इस महीने में मचेगा धमाल, मार्केट में आ रही हैं ये नई धांसू बाइक और स्कूटर, कुछ तो दिल जीत लेंगी!

हुंडई वेन्यू S(O)+ के बारे में खास जानकारी

हुंडई वेन्यू S(O)+ में 1.2 लीटर का कप्पा (Kappa) पेट्रोल इंजन मिलता है। इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। यह अपने शानदार फीचर्स के साथ अपने कॉम्पटीटर मॉडल को पीछे छोड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- लोगों को खूब भा रही है मारुती की ये सस्ती लक्जरी कार, शानदार फीचर्स और माइलेज देख टूट पड़ी भीड़

फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ डिजिटल क्लस्टर भी मिलता है।

इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), रियर कैमरा, TPMS हाईलाइन और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

अब जो लोग कार खरीदने के बारे में सोच हैं वो इस कार को खरीद सकते हैं। जाहिर है कि इसपर डिस्काउंट भी मिल रहा है। ऐसे में सस्ते में इस कार को खरीदने का अच्छा मौका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!