आईफोन (iPhone) लवर्स के लिए अच्छी खबर है। जी हां सही सुना। दरअसल iPhone 16 के लॉन्च की तारीख सामने आ गई है। इस बात जानकर iPhone 16 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए किसी खुशखबरी नहीं है। बता दें कि फिलाहल कंपनी की तरफ से लॉन्च की तारीख के बारे में ऐलान नहीं किया गया है। यह जानकारी लीक होकर सामने आई है।
बता दें कि कहा जा रहा था कि iPhone 16 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। अब जानकारी सामने आ रही है कि iPhone 16 सीरीज को 10 सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि 20 सितंबर इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं अभी इसकी लीक्स जानकारी सामने आ चुकी हैं।
iPhone 16 सीरीज की लीक जानकारी
iPhone 16 और iPhone 16 Pro Max दोनों अलग-अलग कलर ऑप्शन में आएगा। iPhone 16 येलो कलर की बजाय व्हाइट कलर ऑप्शन आएगा। वहीं iPhone 15 Pro Max पिछले वाले मॉडल कलर ऑप्शन से कुछ गहरे शेड्स में आएगा। iPhone 16 और iPhone 16 Pro Max में वर्टिकल कैमरा लेआउट देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस थोड़ा और बेहतर हो सकता है। इसके आलावा डिस्प्ले बॉर्डर को थोड़ा पतला किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- ये रहा देश का वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर, पानी में पूरा समा जाए फिर भी वैसे ही चलता रहेगा
iPhone 16 Pro और Pro Max में A18 Pro चिपसेट दिया जा सकता है। यह पिछले की तुलना में ज्यादा अच्छी परफॉरमेंस देगा। A18 Pro चिपसेट को TSMC की सेकंड जनरेशन की 3nm प्रोसेसर पर बनाया गया है। वैसे बेस मॉडल में A18 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा या पिछली चिपसेट को ही इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसा कुछ साफ नहीं है।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में लॉन्च हुई दमदार एडवेंचर बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर
वैसे रिपोर्ट्स तो कुछ और कह रही हैं। कहा तो जा रहा है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A17 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी पता चला रहा है कि नॉन प्रो मॉडल में A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे ये सारी जानकारी सिर्फ खबरों के माध्यम से पता चल रही हैं। कंपनी की तरफ से इसके बारे कुछ नहीं बताया गया है।