iPhone 16 के लॉन्च के पहले iPhone 17 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यूजर्स जानकर हो जाएंगे खुश!

काफी समय से चर्चा है कि जल्द ही आईफोन 16 (iPhone 16) लॉन्च होने वाला है। यूजर्स को इसका इंतजार भी है, लेकिन इधर आईफोन 17 (iPhone 17) को लेकर नई खबर सामने आ गई। बताया जा रहा है कि कंपनी iPhone 17 को लेकर काम कर रही है। खासतौर पर इसके डिजाइन पर काम कर रही है। iPhone 17 को लेकर कई सारी जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी iPhone 17 में कटिंग-एज डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ आने वाला है। जाने-माने रिसर्चर मिंग ची कुओ ने अपने एक ब्लॉग में iPhone 17 को लेकर जानकारी दी। इसमें उन्होंने यह फोन अल्ट्रा थिन होगा। नया मॉडल प्लस वर्जन को रिप्लेस नहीं करेगा, क्योंकि इसमें नया डिजाइन दिया जा रहा है।

iPhone 17
iPhone 17 । Image Source: Google

यह नया फोन अल्ट्रा थिन तो होगा ही साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स दिए जा रहे हैं। यह डिवाइस यूजर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है। इसमें शानदार फीचर्स के साथ कमाल का कैमरा दिया जा रहा है। इसमें 27,40×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच की डिपस्ले मिलने की उम्मीद है। इसमें A19 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं iPhone 17 सीरीज के टॉप एंड मॉडल में A19 चिपसेट मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- Maruti ने लॉन्च कर दिया Ignis का नया रेडिएंस एडिशन, मिलेंगे आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स, कीमत सिर्फ 5.49 लाख रुपये

iPhone 17 की बात करें तो इसके बारे में जानकर ऐपल फैंस भी हैरान होने वाले हैं। iPhone की तरफ से कटिंग-एज डिजाइन और परफॉर्मेंस दी जा रही है। एनालिस्ट Ming Chi Kuo की तरफ से अपने ब्लॉग में इसको लेकर जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि ये फोन अल्ट्रा थिन होने वाला है। क्योंकि अल्ट्रा स्लिम होने के साथ इसमें कई दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। नए मॉडल को प्लस वर्जन के साथ रिप्लेस करने के लिए नहीं बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें- 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ आया Vivo का 5G फोन, स्टाइलिश लुक और फीचर्स देख हो जाओगे दीवाने

iPhone 17 को एल्युमिनियम मेटल फ्रेम से बनाया गया है। वहीं अन्य iPhone 17 मॉडल में एल्युमिनियम मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें इन-हाउस 5G चिप करने से कनेक्टिविटी काफी बेहतर मिलने की उम्मीद है। कहा जा सकता है कि परफॉरमेंस काफी बेहतर मिलने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!