iQOO का नया स्मार्टफोन भारत में कर देगा बवाल, जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने नए स्मार्टफोन Z9s सीरीज का टीजर दिखाया है। इसमें फोन देखने को मिला। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें फोन की डिजाइन देखने को मिली। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने इस फोन के बारे में बता दिया है। वैसे iQOO कंपनी की बात करें तो यह अपने मिड-रेंज और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के बारे में जानी जाती है।

बता दें कि, सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर आईकू इंडिया के हेड निपुन मार्या ने पोस्ट किया और इसमें उन्होंने iQOO Z9s सीरीज के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी। यह सीरीज भारतीय बाजार में अगले महीने लॉन्च की जाएगी। आईकू इंडिया के हेड निपुन मार्या ने पोस्ट में लिखा कि, “इंतजार खत्म हुआ! पूरी तरह से लोडेड ‘Z’ वाइब के लिए खुद को तैयार रखें। हालांकि पोस्ट में अभी iQOO Z9s सीरीज की लॉन्चिंग डेट को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। पर फिर भी यह पक्का हो चुका है कि यह नया फोन अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- आ रही है Kia की नई 7 Seater MPV, अपने आकर्षक लुक और दमदार इंजन से करेगी मार्केट पर राज

कैसा होगा डिजाइन

iQOO Z9s Series
iQOO Z9s Series । Image Source: Google

एक्स की पोस्ट में फोन को देखकर उसके डिजाइन के बारे में भी पता चला है। इसमें शाइनी कैमरा माउंट के साथ सॉलिड बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें साथ में रिंग लाइट सेटअप है। रिपोर्ट्स में तो यह कहा जा रहा है कि  iQOO Z9s सीरीज iQOO Z9 Turbo के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लाई जा रही है, जिसे कुछ पहले ही चाइना में दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं 50MP कैमरा के साथ वाटरप्रूफ फोन, बैटरी 5500 mAh और अन्य फीचर्स कमाल

वैसे चाइनीज वेरिएंट iQOO Z9 टर्बो में जीपीयू और 6K वेपर कूलिंग चैंबर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 6,000 mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन काफी शानदार परफॉरमेंस देगा। अब इन्ही फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होता है तो ग्राहकों के लिए अच्छा शाबित होगा और साथ ही कीमत भी कम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!