1 लीटर पेट्रोल में कितने किमी चलेगी Citroen Basalt एसयूवी, देखें किस वेरिएंट में अच्छा माइलेज मिलेगा

सिट्रोएन (Citroen) कंपनी की अपकमिंग कूपे-एसयूवी बेसाल्ट (Citroen Basalt) का प्रोडक्शन मॉडल  पेश किया जा चुका है। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) अपनी इस कार को अगले महीने लॉन्च कर सकती है।

वैसे उम्मीद तो यह है कि इसे अगले हफ्ते लाया जा सकता है। हालांकि इसके आलावा कंपनी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है। सबसे खास इस एसयूवी के मााइलेज की जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, Citroen Basalt SUV भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद सीधे टाटा मोटर्स की अपकमिंग कूपे SUV कर्व (Curvv) से मुकाबला करेगी। हालांकि आगे क्या होगा ये तो इसके आने के बाद पता चलेगा।

CarNew Citroen Basalt SUV
Engineपहला 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन
Mileage1.2 NA 5MT – 18kmpl

1.2 Turbo 6 MT – 19.5kmpl

1.2 Turbo 6 AT – 18.7kmpl

Power Output According to Engine
Featuresवायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग

Citroen Basalt में एक लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी?

Citroen Basalt SUV
Citroen Basalt SUV । Image Source: Google

Citroen Basalt के 1.2 NA 5MT इंजन वेरिएंट में 18kmpl का मिलेजा मिलेगा। 1.2 टर्बो 6 MT इंजन वेरिएंट में 19.5kmpl का माइलेज मिलेगा। 1.2 टर्बो 6 AT इंजन वेरिएंट में 18.7kmpl का माइलेज मिलेगा।

कैसा है Citroen Basalt का इंजन

कूपे स्टाइल एसयूवी सिट्रोएन बेसाल्ट (Citroen Basalt) में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 80 bhp की अधिकतम पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जुड़ा है।

इसे भी पढ़ें- 7 अगस्त को मार्केट में आग लगाने आ रहा है OnePlus Open Apex Edition, लुक देखकर तो दीवाने हो जाओगे!

दूसरा 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 109 bhp का  पावर आउटपुट देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन जुड़ा है। मैनुअल ऑप्शन में इंजन 190 Nm का टॉर्क ऑफर करता है और ऑटोमैटिक ऑप्शन में इंजन  205 Nm का टॉर्क ऑफर करता है।

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी! जल्द आ रही है Honda Activa Electric Scooter, बजट में मिलेंगे 160 Km रेंज और धांसू फीचर्स

Citroen Basalt कूपे स्टाइल एसयूवी के फीचर्स

कंपनी ने इस कूपे स्टाइल एसयूवी में काफी खास और अच्छे फीचर्स दिए हैं। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स,, रियर एसी वेंट्स, सेकेंड लाइन के यात्रियों के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16 इंच के अलॉय व्हील्स और रैपअराउंड टेल लैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!