एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी चर्चित नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे आकर्षक लुक और पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने MG Windsor EV को तीन वेरिएंट्स और चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। आइए आपको इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में डिटेल में बताते हैं।
MG Windsor EV

एमजी विंडसर ईवी पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है, जहां पर इसे Cloud EV नाम से बेचीं जाती है। अब इसे भारतीय बाजार में एमजी विंडसर ईवी के नाम से उतारा गया है। इसमें लग्जरी इंटीरियर मिलता है। इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ मिलता है, जिससे कार के अंदर आराम से बैठकर नीले अकाश का नजारा ले सकते हैं।
इसमें 8.8 इंच का TFT डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले (MID), 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल, एर्गोनोमिक इटैलियन बबल स्टाइल सिंथेटिक लेदर सीट दिए गए हैं। इसमें टी-टेबल टाइप सेंट्रल कंसोल पर 3 कप होल्डर्स भी दिए हैं, जिसमें स्टोरेज बॉक्स मिलता है। केबिन में 256 कलर वाली एम्बीएंट लाइटिंग दी गई है। पिछली सीट सोफा स्टाइल में काफी रिलैक्स देने वाली है।
MG Windsor EV में मिलते हैं धांसू फीचर्स
एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ईबीडी (EBD), सारे पहियों में ऑल डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।
इसमें खास डिजिटल चाबी फीचर मिलता है, जिसे ब्लूटूथ के जरिए किसी को ट्रांसफर कर सकते हैं। यानी अपनी इलेक्ट्रिक कार को ड्राइव करने का एक्सेस किसी और को दे सकते हैं। यानी आपको फिजिकल चाबी देने की जरूरत नहीं है। इसके आलावा Windsor EV में 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉइस कमांड सिस्टम सपोर्ट मिलते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक साइड मिरर, ऑटो रेन सेंसिंग वाइपर्स, रियर डिफॉगर, ऑटोमेटिक हेडलैंप और फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
एमजी विंडसर ईवी के बैटरी पैक को फूल चार्ज करने में करीब 13.8 घंटे का समय लगता है। इसके 7.4kW के चार्जर से बैटरी को फुल चार्ज करने में 6.5 घंटे का समय लगता है। वहीं 50kW के चार्जर से बैटरी को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में 55 मिनट का समय लगता है।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में किफायती कीमत में आई धुरंधर बाइक Hero Xtreme 160R 2V 2024, नए धांसू फीचर्स से होगी लैस
MG Windsor EV के अन्य स्पेसिफिकेशन
विंडसर ईवी में 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 604 लीटर का बूट स्पेस दिया है। इसमें काफी अच्छी स्पेस भी मिलती है। इसमें 1,707 लीटर का ट्रंक स्पेस दिया है। वहीं अलग-अलग 18 स्टोरेज स्पेस मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- 11 सितंबर को Tata को टक्कर देने आ रही है MG Windsor EV, देखें इलेक्ट्रिक कार की पूरी जानकारी
MG Windsor EV की कीमत
एमजी विंडसर ईवी को तीन वेरिएंट्स और चार अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें काफी आकर्षक लुक, शानदार फीचर्स और लंबी रेंज मिलती है। इस इलेक्ट्रिक कार को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ उतारा गया है।