Mahindra ने क़ीमत बदलकर फिर से लॉन्च की अपनी दमदार 7 सीटर MPV, जानें नई क़ीमत और फीचर्स

काफी समय से चर्चा थी कि Mahindra ने अपनी एक कार को बंद कर दिया है। यह महिंद्रा की 7 सीटर एमपीवी Marazzo है। दरअसल कंपनी  महीने इस कार को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया था, जिसकी वजह से यह समझा जा रहा था कि, कंपनी ने इस कार को हमेशा के लिए बंद कर दिया है।

इधर इस कार की बिक्री भी कम हो गई थी, ऐसे में सभी को ये लगा रहा था, लेकिन अभी कंपनी ने इस कार को नई कीमतों के साथ फिर से लॉन्च कर दिया। कंपनी ने महिंद्रा मराजो की कीमत को 20,000 रुपये तक बढ़ा दिया। मराजो को कुल 6 वेरिएंट में लाया गया है और सभी कीमतों में 20000 रुपये तक इजाफा कर दिया गया है।

Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo । Image Source: google

क़ीमत में बदलाव के बाद अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14,39,400 रुपये हो गई है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 16,80,200 रुपये है। कीमतों की बात करें तो इस कार के M2 7s वेरिएंट की पहले कीमत 14,39,400 रुपये थी, लेकिन अब बढ़कर 14,59,400 रुपये हो गई है।

Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo । Image Source: Google

इसके M2 8s वेरिएंट की पहले कीमत 14,39,400 रुपये थी, लेकिन अब बढ़कर 14,59,400 रुपये हो गई है। इस कार के M4 Plus 7s वेरिएंट की पहले कीमत 15,66,001 रुपये थी, लेकिन अब बढ़कर 15,86,000 रुपये हो गई। इसके M4 Plus 8s वेरिएंट की पहले कीमत 15,74,200 रुपये थी, लेकिन अब बढ़कर 15,94,200 रुपये हो गई है।

महिंद्रा मराजो के M6 Plus 7s वेरिएंट की पहले कीमत 16,72,001 रुपये थी, लेकिन अब बढ़कर 16,92,000 रुपये हो गई है। इसके M6 Plus 8s वेरिएंट की कीमत पहले 16,80,200 रुपये थी, लेकिन अब 17,00,200 रुपये हो गई है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट Bike ने मार्केट में मचाया गदर, बिक्री में मारी 115% की उछाल

Mahindra Marazzo Features & Specifications

महिंद्रा मराजो 7 सीटर MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 121 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,

रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 17 इंच एलॉय व्हील, एयरबैग्स, ABS, EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में महिंद्रा मराजो का मुकाबला मारुति अर्टिगा, रेनो ट्राइबर, टाटा हेक्सा, इनोवा क्रिस्टा और मारुति सुजुकी XL6 जैसे मॉडल से होती है।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर बेहद कम क़ीमत में मिल रहा Tecno का 8GB रैम वाला 5G फोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!