Mahindra Thar Roxx का सामने का लुक कर बना देगा दीवाना, फीचर्स भी बेहद कमाल के

महिंद्रा की 5 डोर थार रॉक्स जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इस कार के लॉन्च होने की तारीख 15 अगस्त बताई गई थी। इसके डिटेल भी सामने आ चुकी हैं। इस धाकड़ SUV की फ्रंट फोटो सामने आई है। नई महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) को 4G प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसकी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Mahindra Thar Roxx में मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

थार रॉक्स में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें स्मार्टफोन, नेविगेशन और अलग-अलग मल्टीमीडिया ऑप्शन के साथ इंटीग्रेशन की सुविधा मिलती है। यह बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ड्राइवर को एक्सपीरियंस बेहतर करेगा।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले एकदम हाई-टेक मिलेगा

कंपनी ने जो नया टीजर जारी किया है उसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिख रहा है। इसमें दिया गया है एडवांस्ड डिजिटल क्लस्टर ड्राइवर ड्राइवर को कई सारी जानकारी देता है। इससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

मिलता है पैनोरमिक सनरूफ

महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। यह फीचर कार को और प्रीमियम बना देता है। पैनोरमिक सनरूफ की वजह से कार के चलते समय बाहर के खूबसूरत नजारा का मजा ले सकते हैं।

रॉक्स में मिलती हैं वेंटिलेटिड सीटें

थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) में वेंटिलेटिड सीटें मिलती हैं। इन सीटों को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यात्रियों को गर्म मौसम में ठंडा और आरामदायक लगे। वेंटिलेटेड सीटें होने की वजह से हवा पास होती रहती है और यात्री को लंबे समय तक बैठने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें- लग्जरी फीचर्स और बदले लुक के साथ एंट्री लेगी Honda Amaze Facelift, इंजन भी होगा दमदार

मिलेगा बेहतरीन सॉफ्ट लेदर डैशबोर्ड

थार रॉक्स बेहतरीन सॉफ्ट लेदर डैशबोर्ड दिया गया है, जो इस कार को प्रीमियम अपील देग। इससे कार देखने में और भी आकर्षक लगती है। साथ ही केबिन लग्जरी होगा। नई महिंद्रा थार रॉक्स लोगों को आकर्षित करेगी।

इसे भी पढ़ें- Bajaj-Triumph New Bike: बजाज-ट्रायम्फ ला रहे हैं 2 नई 400 cc बाइक, धांसू इंजन के साथ भारीतय बाजार में मचेगा धमाल

हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम

महिंद्रा थार रॉक्स में हरमन कार्डन म्यूजिक सिस्टम मिलता है। इससे शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलेगी, जिससे एक इमर्सिव और क्रिस्टल-क्लियर साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। ड्राइविंग करते समय हाई क्वॉलिटी म्यूजिक आपको मजा देगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!