सामने आई Mahindra XUV.e8, डिजाइन मिलेगा एकदम जाना-पहचाना, देखें डिटेल

महिंद्रा (Mahindra) मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नई कारें लॉन्च कर रही है। जाहिर है कि कंपनी 15 अगस्त को अपनी Thar Roxx को लॉन्च करने वाली है। यही नहीं महिंद्रा अपनी XUV.e8 की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, XUV.e रेंज की यह कार मानों तैयार है।

बता दें कि कंपनी ने दो साल पहले XUV.e8 कॉन्सेप्ट मॉडल को शुरू किया था और तब कहा गया था कि इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जाएगा। वैसे संभावना जताई जा रही है कि इस कार को इस साल के अंत या साल 2025 की शुरुआत में लाया जा सकता है।

Mahindra XUV.e8 एक इलेक्ट्रिक कार है। लीक इमेज से पता चलता है कि Mahindra XUV.e8 का डिजाइन XUV700 पेट्रोल इंजन से मिलता जुलता है। वहीं कॉन्सेप्ट मॉडल से भी डिजाइन के मामले कई चीजें रखी जाएंगी। इसमें क्लोज्ड ग्रिल, वर्टिकल एलईडी लाइट बार, बम्पर में इंटीग्रेटेड एलईडी हेडलैम्प और रनिंग एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स शामिल हैं।

डिजाइन के मामले में पीछे की तरफ यानी रियर से भी Mahindra XUV.e8 एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल और XUV700 के जैसी है। वैसे इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार को 6 और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में आने वाले मॉडल को Mahindra XUV.e8 टक्कर देगी। जैसे कि अपकमिंग Hyundai Creta EV, Maruti Suzuki eVX और Tata Curvv EV जैसी कारें होंगी।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल मार्केट में खलबली मचाने इस दिन आ रही है Google Pixel 9 सीरीज, देखें फीचर्स

Mahindra XUV.e8 की खूबियां

उम्मीद है कि Mahindra XUV.e8 इलेक्ट्रिक कार में 80 kWh बैटरी पैक मिलता है। वहीं इसमें सिंगल चार्ज पर 450 किमी से ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार का एक लो और मिड-स्पेक ट्रिम्स भी होगा, जिसमें छोटी बैटरी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- महज 2371 रुपये की EMI पर घर ले आएं माइलेज का बाप Bajaj Platina 100 बाइक

फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, लेवल 2 ADAS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और  वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, जिसमें इंफोटेनमेंट के लिए सेंट्रल टचस्क्रीन, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और आगे बैठे यात्री के लिए एक अलग से स्क्रीन रहेगी। वहीं इसमें एक नया टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!