मिडिल क्लास फैमिली के लिए एकदम बेस्ट हैं ये कार, कम क़ीमत में मिलती हैं 33 KM की रेंज और शानदार फीचर्स

Maruti Celerio: जब भी कोई कार खरीदने जाता है तो वह दो चीजों पर ज्यादा गौर करता है। इनमें एक है माइलेज और दूसरी है कीमत। जाहिर है कि सभी लोग चाहते है कि पर ज्यादा चलाया जा सके। हालांकि माइलेज के मामले में CNG को बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। वैसे भारतीय बाजार में ऐसी कई गाड़ियां मौजूद हैं, जो CNG मॉडल हैं। इस क्रम में एक कार का नाम आता है और यह मारुती सुजुकी की कार। इसका नाम मारुती सिलेरियो (Maruti Celerio) है।

Maruti Celerio

Maruti Celerio
Maruti Celerio । Image Source: Google

बता दें कि मारुती सिलेरियो (Maruti Celerio) एक 5 सीटर कार है। यह कार अफोर्डेबल कीमत में आती है। इसकी कीमत 5.36 लाख रुपये तक है और इसमें 35.6 km/kg का माइलेज मिलता है। इसमें 998 cc इंजन दिया है। यह इंजन 65.71 Bhp तक का पावर आउटपुट देता है।

इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन को जोड़ा गया है। साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह एक मल्टी पर्पज कार है। इसकी टॉप स्पीड 150 km/h है।

Maruti Celerio
Maruti Celerio । Image Source: Google

मारुती सिलेरियो में 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हाई स्पीड अलर्ट और अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें ऑटो एसी और बड़ी हेडलाइट मिलती हैं। कंपनी ने इस कार को 7 कलर ऑप्शन के पेश किया है।

इसे भी पढ़ें- लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450, पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा दमदार माइलेज, जानें क़ीमत और आकर्षक कलर ऑप्शन

जाहिर है कि Maruti Celerio का CNG मॉडल मीडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन शाबित होगा। इसमें गजब के फीचर्स और तकनीक दिए गए हैं। देखा जाए तो किफायती कीमत में एक फैमिली कार मिल रही है, जिसे काफी कम खर्चे के साथ चलाया जा सकता है। अगर आप किफायती कीमत में बेस्ट कार ऑप्शन की तलाश कर रहे यहीं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन बन सकती है।

इसे भी पढ़ें- धूम मचा रहा है Vivo का 108MP कैमरा और 12GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत भी बजट में

मारुती सिलेरियो दमदार इंजन के साथ बढ़िया पावर आउटपुट देती है। राइडर की सुरक्षा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। यानी यह कार सेफ्टी के मामले में भी सही है। इसमें राइडर की जरूरत के सभी फीचर्स दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!