आकर्षक लुक के साथ धूम मचाने आई Maruti की नई एडिशन Celerio, धांसू माइलेज के साथ देती है Tata Punch को टक्कर

भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और अपनी बजट वाली कारों के लिए जानी जाती है। मारुती की खासियत यह भी है कि यह किफायती कीमत में लक्जरी कारें पेश कर रही हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसी को देखते हुए मारुती सुजुकी कंपनी ग्राहकों के लिए नए एडिशन को लॉन्च कर रही है। यह कार New Maruti Suzuki Celerio होगी।

नई Maruti Suzuki Celerio का लुक काफी आकर्षक है। इसमें फीचर्स भी काफी एडवांस मिल रहे हैं। इसके आलावा इंजन भी काफी दमदार होगा, जिससे माइलेज भी काफी अच्छा मिलेगा। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताता हूं।

New Maruti Suzuki Celerio का पावरफुल इंजन

New Maruti Suzuki Celerio
New Maruti Suzuki Celerio । Image Source: Google

नई मारुती सुजुकी सिलेरियो (New Maruti Suzuki Celerio) में 1.02 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 bhp की अधिकतम पावर पर 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसका इंजन काफी दमदार है और ऐसे में माइलेज भी बढ़िया मिलेगा। माइलेज की बात करें तो इसमें 22 किमी तक का माइलेज मिलता है।

New Maruti Suzuki Celerio में मिलते हैं एडवांस फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई मारुती सुजुकी सिलेरियो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), पावर विंडोज, पावर स्टीयरिंग, डुअल एयरबैग्स, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, स्मूथ गियर शिफ्टिंग, एलईडी हेडलैंप, टेललैंप और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- Ola New Bike: ओला की नई बाइक का टीजर हुआ जारी, 15 अगस्त लेगी एंट्री

CarNew Maruti Suzuki Celerio
Price7.75 Lakh rRs.
Engine1.02 लीटर
Mileage22 Kmpl
Power Output67 bhp, 89 Nm
Featuresटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ईबीडी, एबीएस, पावर विंडोज, पावर स्टीयरिंग, डुअल एयरबैग्स

New Maruti Suzuki Celerio की कीमत

कीमत की बात करें तो नई मारुती सुजुकी सिलेरियो की शुरूआती कीमत करीब 7.75 लाख रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- इस महीने लॉन्च होंगे iQOO Z9s और Z9s Pro 5G स्मार्टफोन, सामने आई खास जानकारी

मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी की बात करें तो यह कंपनी किफायती कीमत में कार लाती है।  इन कारों में आकर्षक लुक मिलता है। इसमें काफी कमाल के फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही दमदार इंजन और शानदार माइलेज मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि मारुती सुजुकी की कारों को लोग भी काफी पसंद करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!