मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) आज भी लोगों की पसंदीदा कंपनी बनी हुई है। जाहिर है कि मारुती सुजुकी की लग्जरी कारें किफायती कीमत में आती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें माइलेज काफी अच्छा मिलता है, जो कि सभी की जरूरत होती है। मारुती की कारों को खासतौर पर फैमिली कार माना जाता है। अगर आप भी मारुती की जबरदस्त माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपको मारुती सुजुकी की बेहतरीन कार के बारे में बताने जा रहे हैं।
हम यहां मारुती की जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं वह मारुती सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) है। इसमें दमदार इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज मिलता है। इसी के साथ ऑल्टो K10 में एडवांस फीचर्स मिलते हैं। देखा जाए तो किफायती कीमत में यह एकदम बढ़िया कार है। खासतौर पर मिडिल क्लॉस फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आइए आपको Maruti Suzuki Alto K10 की कीमत, फीचर्स से लेकर इंजन और माइलेज के बारे में बताते हैं।
किफायती कीमत में आती है Maruti Suzuki Alto K10
मारुती सुजुकी ऑल्टो के10 एक 5 सीटर कार है। यानी इसमें 5 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। इसकी कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है और 5.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी ने ऑल्टो K10 को 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है, जिसमें स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ शामिल हैं। वहीं वीएक्सआई वेरिएंट में CNG का ऑप्शन मिलता है।
Maruti Suzuki Alto K10 का इंजन है दमदार
5 सीटर कार मारुती सुजुकी ऑल्टो के10 को Heartect प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें नई जेनरेशन का K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट, डुआल VVT इंजन मिलता है। इंजन में आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इंजन 500rpm पर 66.62 ps की अधिकतम पावर और 3500rpm पर 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन को जोड़ा गया है।
वहीं ऑल्टो K10 के सीएनजी मॉडल में 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 57 ps की अधिकतम पावर और 82.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Maruti Suzuki Alto K10 में मिलता है बेहतरीन माइलेज
माइलेज की बात करें तो Alto K10 में बेहतरीन माइलेज मिलता है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में 24.90 Kmpl और मैनुअल वेरिएंट में 24.39 Kmpl का माइलेज मिलता है। वहीं सीएनजी (CNG) मॉडल में 33.85 Kmpl का माइलेज मिलता है।
झक्कास फीचर्स से लैस है Maruti Suzuki Alto K10
मारुती की ऑल्टो K10 में एकदम झक्कास फीचर्स मिलते हैं। इसमें एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB, ब्लूटूथ, ऑक्स केबल, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स जैसे झक्कास फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में जल्द आएगा Tecno Spark 30 5G, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी आई सामने
Maruti Suzuki Alto K10 में सेफ्टी फीचर्स भी हैं कमाल
मारुती की ऑल्टो K10 में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट, स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट जैसे कमाल के सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- धूम मचाने के लिए हो जाइए तैयार, मार्केट में जल्द आ रही हैं 3 नई धाकड़ SUV, मिलेंगी जबरदस्त खूबियां
Maruti Suzuki Alto K10 का मुकाबला
मारुती ऑल्टो K10 को मार्केट में स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे जैसे 6 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया गया है। ऑल्टो K10 का मुकाबला मार्केट में रेनॉल्ट क्विड से होता है।