Maruti ने लॉन्च कर दिया Ignis का नया रेडिएंस एडिशन, मिलेंगे आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स, कीमत सिर्फ 5.49 लाख रुपये

Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition: मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) देश की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और अपनी लोकप्रिय कार Ignis का नया रेडिएंस एडिशन (Radiance Edition) लॉन्च कर दिया है। इस कार में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही पहले से ज्यादा स्टाइलिश है और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अपने इस Radiance Edition काफी कम कीमत पर उतारा है।

बता दें कि Maruti Ignis Radiance Edition को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। इस नए एडिशन को स्टाइल के मामले काफी ज्यादा आकर्षक बनाया गया है और फीचर्स भी एडवांस तरीके के दिए गए हैं। मारुति इग्निस के सामान्य मॉडल के सिग्मा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है और उस हिसाब से रेडिएंस एडिशन करीब 34 हजार रुपये सस्ता है।

कंपनी ने मारुती इग्निस को पहली बार 2017 में लॉन्च किया था। मारुती इग्निस को टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कंपनी ने नए रेडिएंस एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिससे यह नया मॉडल  आकर्षक दिखता है। इसमें बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और मॉर्डन टेक्नोलॉजी दिया गया है। इसमें 260 लीटर का बूट स्पेस दिया है।

Maruti Ignis Radiance Edition कलर ऑप्शन

Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition
Maruti Suzuki Ignis Radiance Edition । Image Source: Google

मारुती इग्निस रेडिएंस एडिशन को 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लाया है। यह ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज़ ब्लू, ऑरेंज, सिल्वर रूफ के साथ नेक्सा ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ ल्यूसेंट और ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन  उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ आया Vivo का सुपर स्टाइलिश फोन, और क्वॉलिटी देख दीवाने हो जाओगे

Maruti Ignis Radiance Edition इंजन

मारुती सुजुकी इग्निस को एक तरह से कॉम्पैक्ट SUV कहा जाता है, क्योंकि इसमें एक स्पोर्टी लुक मिलता है। इसमें इंजन आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83 ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के अनुसार, इसमें 20.89 किमी/लीटर तक का माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़ें- आधी कीमत में मिल रहा है Samsung का 4 कैमरा वाला धांसू 5G फोन, 8GB रैम के साथ फीचर्स कमाल

क्या है Maruti Ignis Radiance Edition के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट के हाइट एडजेस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, TFT स्क्रीन के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID), डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!