मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) एक नामी वाहन निर्माता कंपनी है और लगातार नई कारों पर काम कर रही है। इस समय मारुती सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी कारों की जबरदस्त बिक्री की।
बिक्री की बात करें तो पिछले महीने जून 2024 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। वहीं मारुती सुजुकी स्विफ्ट देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। पिछले महीने Maruti Suzuki Swift की कुल 16,422 कारों की बिक्री हुई। वहीं 1 साल पहले जून 2023 में कंपनी ने 15,955 कारों की बिक्री हुई। देखा जाए तो बिक्री में इजाफा हुआ है। आइए आपको मारुती सुजुकी की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में बताते हैं।
मारुती सुजुकी की कारों की बिक्री

मारुति सुजुकी अर्टिगा की कुल 15,902 यूनिट बिकीं और लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। वहीं मारुति सुजुकी बलेनो 14,895 यूनिट कार की बिक्री के साथ तीसरे नंबर रहेगी। मारुति सुजुकी डिजायर 13,421 यूनिट कार की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर रही। मारुति सुजुकी ब्रेजा कुल 13,172 यूनिट कार की बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर रही।
पावरट्रेन होगा कुछ ऐसा
अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलता है। वहीं पेट्रोल आटोमेटिक वेरिएंट में 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलता है।
इसे भी पढ़ें- जल्द ही लॉन्च होगी Tata Curvv EV, आकर्षक लुक और फीचर्स भी खास मिलेंगे
क्या हैं फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- हीरो का खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro, 110 की रेंज, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स, कीमत भी किफायती
कीमत है इतनी
कीमत की बात करें तो अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 9.64 लाख रुपये तक है। मारुती सुजुकी स्विफ्ट मार्केट में हुंडई ग्रैंड i10 नियोस को टक्कर देती है।