यह इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग SUV जल्द लेगी एंट्री, बुकिंग भी शुरू हुई, थार और जिम्नी की मुश्किलें बढ़ीं

मर्सडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) की G-क्लास कार पेट्रोल-डीजल वर्जन में उपलब्ध है, जो की एक पॉपुलर ऑफ-रोडर एसयूवी है। अब इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी ने G-क्लास के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की प्री बुकिंग भी शुरू कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक G-क्लास G 580 नाम से जानी जाएगी।

क्या होंगे बदलाव

mercedes benz all electric g wagon
mercedes benz all electric g wagon । Source: Google

कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को G-क्लास के जैसे ही रखेगी। हालांकि इसमें छोटे-मोटे बदलाव किए जा सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक SUV कुछ अलग जरूर दिखेगी।

मिलेगा पावर आउटपुट

कंपनी ने इसमें इंजन की जगह चार मोटर्स वाला ऑल-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर पॉवरट्रेन लगा दिया है। इससे जबरदस्त पावर आउटपुट मिलेगा। यह पॉवरट्रेन 579bhp की अधिकतम पावर और 1,164nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा।

इसमें जबरदस्त स्पीड भी मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी। इसका वजन करीब 3 टन है और इस हिसाब से अच्छी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- अब रोड पर दौड़ेगी Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, देखें लीक खूबियां और खास जानकारी

कंपनी का दावा है कि यह G-क्लास इलेक्ट्रिक SUV पेट्रोल-डीजल वाले मॉडल की ही तरह ऑफ-रोडिंग में अच्छी है। इसके आलावा इसमें टैंक-टर्न का फीचर भी दिया गया है। इसमें कई और सारी चीजें भी पेट्रोल-डीजल वाले मॉडल की ही तरह हैं।

इसे भी पढ़ें- Maruti की यह कार बनी बादशाह, कीमत बस 6.49 लाख रुपये, अर्टिगा, बलेनो, डिजायर, वैगनआर सबको पछाड़ा

लॉन्च कब होगी

अब G-क्लास इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्चिंग की बात करें तो उम्मीद है कि इस इलेक्ट्रिक G-क्लासअगले साल लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी काफी बढ़िया है और लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!