11 सितंबर को Tata को टक्कर देने आ रही है MG Windsor EV, देखें इलेक्ट्रिक कार की पूरी जानकारी

MG मोटर्स ऑटो बाजार की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और इसकी कई सारी गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं। वहीं JSW MG मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Cloud EV को भी लॉन्‍च करने का प्लान बना रही है। यहां हम इस बारे में बात करने जा रहे हैं। बता दें कि Cloud EV को ही Windsor EV बताया जा रहा है।

यह हम बताएंगे कि MG Windsor EV को कब तक लॉन्च किया जाएगा। इसके आलावा इसमें फीचर्स क्या मिलेंगे। साथ ही सिंगल चार्ज में इसकी रेंज क्या होगी।

कब लॉन्च होगी MG Windsor EV

MG Windsor EV
MG Windsor EV । Image: Google

MG मोटर्स की तरफ से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए MG Windsor EV को लॉन्च किया जा रहा है। इस नई इलेक्ट्रिक कार को 11 सितंबर को लॉन्च किया जा रहा है। वैसे यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल ZS EV के नीचे रहेगी।

MG Windsor EV की बैटरी और मोटर

एमजी विंडसर ईवी में 50.6 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। इसके साथ में परमानेंट मेग्‍नेट और सिंकोरियस मोटर को जोड़ा जा सकता है, जो कि 134 hp की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

MG Windsor EV रेंज और चार्जिंग

एमजी विंडसर ईवी में सिंगल चार्ज पर 460 किमी तक की रेंज मिल सकती है। बैटरी को 7 घंटे में 20 से 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। वहीं बैटरी को फास्ट चार्जर से चार्ज किया जाए तो 30 से 100 फीसदी चार्ज करने में 30 मिनट का समय लग सकता है।

MG Windsor EV में मिल सकते हैं ये फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो एमजी विंडसर ईवी में काफी एडवांस और शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें 15.6 इंच कंट्रोल पैनल वाली स्‍क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 फिल्‍टर, डिजिटल एसी, सेकेंड रो के लिए एसी, यूएसबी पोर्ट, वायरलैस चार्जर, यूएसबी, ब्‍लूटूथ, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टेयरिंग व्‍हील और की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके आलावा एंबिएंट लाइट, 8.8 इंच डिजिटल एमआईडी, 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, 4वे इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, स्‍मार्ट इलेक्ट्रिक टेलगेट, 135 डिग्री तक रिक्‍लाइन होने वाली बैकसीट और 1707 लीटर तक बूट स्‍पेस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में पेश कर दी गई Royal Enfield की नई Classic 350, भारत में एक सितंबर को की जाएगी लॉन्च

वहीं ड्राइवर की सुरक्षा के लिए एमजी विंडसर ईवी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए गए हैं। इसमें चार एयरबैग, एबीएस (ABS) के साथ ईबीडी (EBD), ADAS, एंटी थेफ्ट अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट अलार्म, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर, टीपीएमएस, ब्रेक असिस्‍ट, ईएससी, ईएसएस, ईपीबी और एचएचसी जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- 11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर

MG Windsor EV की कीमत और मुकाबला

कीमत की बात करें तो एमजी विंडसर ईवी को मार्केट में 20 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के करीब लॉन्च किया जा सकता है। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Nexon EV, Curvv EV, XUV 400 और BYD Atto3 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

11 सितंबर को आ रही है MG Windsor EV, टाटा और महिंद्रा को देगी कड़ी टक्कर लोगों की पहली पसंद बनीं ये धांसू सब कॉम्‍पैक्‍ट SUV, मानों खरीदने को टूट पड़े सभी इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धांसू फोन्स, देखकर काबू नहीं कर पाएंगे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं Maruti की कारें, एक पर 67,000 से ज्यादा का फायदा जल्द आ रही है अपडेटेड Hero Destini 125, लुक देखकर दिल आ जाएगा!