आज मिनी ब्रांड ने भारत में अपनी मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV और नई कूपर एस को लॉन्च कर दिया। बता दें कि मिनी ब्रांड BMW की कंपनी है। अभी हाल में BMW ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी थी। यह डिजाइन के मामले में अपने पेट्रोल मॉडल से बिल्कुल अलग है।
बता दें कि मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV और नई कूपर एस को 54.9 लाख रुपये और 44.9 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की डिलीवरी इसी साल सितंबर में शुरू की जाएगी।
Mini Countryman Electric

मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV में 66.45kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ सिंगल-मोटर को जोड़ा गया है, जो 204bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 462 किलोमीटर की रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
इसमें नए हेडलैंप और नए DRLs को दिया गया है। इसमें पीछे की तरफ नए C-आकार के एलईडी टेल लैंप मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 9.5-इंच का OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सनरूफ, लेवल-2 ADAS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV को स्मोकी ग्रीन, स्लेट ब्लू, चिली रेड II, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लेजिंग ब्लू और मिडनाइट ब्लैक 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में लॉन्च हुई 2024 Hero Xtreme 160R 4V, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा बहुत कुछ नया
Mini Cooper S

अपडेटेड मिनी कूपर एस को भी लॉन्च किया गया है। इसमें बेहद शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार को क्लासिक और फ्लेवर्ड पैक में पेश किया गया है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव् जरूर किये गए हैं। इसमें 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 201bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें- भौकाल मचाने आ रही हैं Bullet 650 और Classic 650, देखें कुछ खास डिटेल
इसमें एक डिजिटल OLED टचस्क्रीन, मिनी OS9, एक इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट, एक डिजिटल की प्लस और एक फिश आई कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।